Samsung Galaxy W20

Samsung Galaxy W20 का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, 5G को करेगा सपोर्ट

824 0

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Samsung W20 5G है। ग्राहकों में फोल्डेबल फोन को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

ग्राहकों की दिलचस्पी की वजह इसका लुक और बॉडी है जो बाकी स्मार्टफोन से एकदम अलग है। इस फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है। जिससे कि इस फोन को किताब कि तरह खोल और बंद कर सकते हैं। सैमसंग ने इससे पहले एक और फोल्डेबल फोन रिलीज़ किया था। इस फोन का नाम गैलेक्सी फोल्ड था जिसकी कीमत 1.65 लाख थी। ये फोन गैलेक्सी फोल्ड से बहुत हद तक मिलता जुलता है।

पिता बच्चे को अनोखे अंदाज में दूध पिलाकर जीता सबका दिल, वीडियो वायरल 

गैलेक्सी फोल्ड की ही तरह इसमें भी दो स्क्रीन है, एक सेकंड्री और एक प्राइमरी डिस्प्ले है। एक स्क्रीन बड़ी है जो फोन फोल्ड करने के बाद मेन स्क्रीन बन जाती है। वहीं स्क्रीन के साइज़ की बात करें तो इसका साइज़ 7.3 इंच है और दूसरे स्क्रीन का साइज़ 4.6 है। इसमें HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें कुल मिलाकर छह कैमरे हैं। तीन कैमरा सेटअप बैक पैनल पर लगा है, एक 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है और दस मेगापिक्सल डुअल कैमरा दूसरे फोल्डेड स्क्रीन में लगा है। बैक पैनल में लगे कैमरे में दो 12 मेगापिक्सल का है और वाइड एंगल लेंस 6 मेगापिक्सल का है।

इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी लगाया गया है। बैटरी का पावर 4,235mAh है। इसमें Snapdragon 855 Plus chipset दिया गया है जो कि 5G को सपोर्ट करेगा। स्टोरेज और स्पीड के हिसाब से इसमे 12GB RAM और 512GB स्टोरेज रखा गया है।

Related Post

साइरस मिस्त्री

साइरस मिस्त्री दोबारा टाटा संस का नहीं बन सकेंगे एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन

Posted by - January 10, 2020 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को साइरस मिस्त्री को दोबारा टाटा संस का एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन बनाने के एनसीएलएटी के…

पत्नी प्रियंका के बर्थडे पर निक ने ऐसी तस्वीर शेयर कर लिखा-‘आई लव यू बेबी’

Posted by - July 19, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने गुरुवार यानी बीते कल अपना…