कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच पर बोली बॉलीवुड अभिनेत्री, ‘रेप सीन’ का ऑडिशन करना चाहता था निर्देशक’

1096 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री मानवी गगरू आखिरी बार सनी सिंह स्टारर फिल्म उजड़ा चमन में नजर आईं थी। फिल्मों के अलावा मानवी कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि हाल ही में मानवी ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती अनुभव को लेकर खुलासा किया है। मानवी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मानवी ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया। इंटरव्यू में मानवी ने उस वक्त के बारे में बात की जब वह इंडस्ट्री में नई नई आईं थीं। मानवी ने कहा कि मुझे याद है, मैं उस ऑडिशन से भागी थी। जब एक डायरेक्टर ने मुझे बगल के कमरे में बैठे दो आदमियों के साथ रेप सीन करने के लिए कहा था।

मानवी ने बताया कि वह चाहता था कि मैं वह सीन करके दिखाऊं। जिसे वह लोग ऑफिस कह रहे थे, वह एक गंदा सा कमरा था और उसमें एक बिस्तर भी लगा था। वैसे इसके अलावा भी मानवी पहले भी कास्टिंग काउच पर बात कर चुकी हैं।

इससे पहले भी एक इंटरव्यू में मानवी ने एक किस्सा रिवील करते हुए बताया था जब एक आदमी ने उन्हें गंदे गंदे मैसेज करना शुरू कर दिया था। मानवी ने बताया था, ‘मैं एक शख्स से काम को लेकर बात कर रही थी, लेकिन उस शख्स ने मुझे मैसेज करके कहा कि अरे तुम कपड़ों में इतनी गोरी लगती हो, तो बिना कपड़ों के कैसी दिखोगी? मैंने उस शख्स को तत्काल ही ब्लॉक कर दिया।

बता दें कि मानवी ने 2007 में शो ‘धूम मचाओ धूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’ और ‘फोर मोर शॉट्स’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं मानवी की अगली फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवर और गजराज राव भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

Related Post

संजय दत्त और प्रिया दत्त पर कांग्रेस नेता ने लगाया अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का आरोप

Posted by - October 5, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। इन दिनों महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। चुनाव में पसंद…
किसान के लिए खुशखबरी

बड़ी खुशखबरी: किसानों की समस्या का मोदी सरकार ने किया समाधान, 31 दिसंबर आखिरी तारीख

Posted by - December 23, 2019 0
बिजनेस डेस्क। किसानों की परेशानियों को देखते हुए मोदी सरकार उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लाई हैं। मोदी…