CM Dhami

सीएम धामी का कार्यकर्ताओं के साथ संवाद, लोकसभा चुनाव में जुटने की अपील

163 0

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने बुधवार को खटीमा के रंगोली मण्डप में खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने जो भी जनहित में काम किए हैं। उन्हें जनता तक संवाद के माध्यम से ले जाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी योजनाओ का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हर व्यक्ति विकास योजनाओं का लाभार्थी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जैसी कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुआ बदलाव आज साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खटीमा, नानकमत्ता क्षेत्र के साथ ही पूरे राज्य और देश में सड़कों का स्वर्णिम विकास हुआ है। आज खटीमा से रुद्रपुर महज 1 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है, जो पहले 3 घंटे में पूरा होता था। खटीमा में बायपास बनने से शहर के अंदर जाम की समस्या का समाधान हुआ है। अच्छी सड़कें हाइवे बनने से दूसरे शहरों से खटीमा की दूरी घटी है।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 समाप्त हुई है। हाल ही में सीएए कानून लागू हुआ है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में अनेक शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। साथ ही देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट भी शुरू हो गई है।

उत्तराखंड को केन्द्र से 150 मेगावाट विशिष्ट कोटा आवंटित, सीएम धामी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान पूरी दुनिया में बड़ा है। दुनिया में भारत के रहने वाले लोगों का मान, गौरव भी बड़ा है। इतना ही नहीं डबल इंजन की सरकार में डबल सुविधा जनता को मिल रही है। हेली सेवा, हवाई अड्डे, किच्छा में एम्स जैसे कई विकास कार्य निरन्तर हो रहे हैं। जबकि केदारनाथ- बद्रीनाथ का पुनर्निमाण कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि केदारखंड के साथ मानसखंड में भी कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड वासियों को अपना परिवार मानते हैं। अब उनके परिजनों के रूप में आशीर्वाद देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाना है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड में सभी को समान अधिकार देने के लिए समान नागरिक संहिता विधेयक लागू किया, वहीं देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया। साथ ही धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया गया। उन्होंने कहा अगर प्रदेश के अंदर कहीं धर्मांतरण होता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटी है।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू करने के साथ ही दंगारोधी कानून भी हमारी सरकार लेकर आई। उन्होंने कहा बीते कई दिनों से लगातार विभिन्न विभागों में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम चल रहे हैं। इससे पता चलता है कि राज्य में ईमानदारी से परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। युवाओं को भरोसा है कि उनके साथ न्याय हो रहा है। राज्य सरकार ने राज्यहित में फैसले लिए हैं। गरीब परिवारों को 3 सिलेंडर निशुल्क रिफिल करवाएं जा रहे हैं। चुनाव में किए वादे पूरे हुए हैं।

उन्होंने खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्र की जनता से भाजपा के सांसद उम्मीदवार अजय भट्ट को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।