CM Vishnu Sai

रामलला दर्शन योजना की ट्रेन को सीएम साय ने किया रवाना, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा रेलवे स्टेशन

228 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राम भक्तों को रामलला (Ramlalla) के दर्शन कराने के लिए रायपुर से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Sai) रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 से आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।

इस दौरान सीएम साय (CM Vishnu Sai) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रामलला दर्शन योजना के तहत दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन आज अयोध्या के लिए रवाना हो गई है। इसमें एक हजार 300 रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Sai), सांसद सुनील सोनी, विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा मौजूद थे।

Related Post

बीजेपी विधायक देंगे समर्थन

कमलनाथ के मंत्री बोले- सदन में साबित करेंगे बहुमत, बीजेपी विधायक देंगे समर्थन

Posted by - March 15, 2020 0
भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के कमलनाथ सरकार को विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिया है।…