Gangotri Dham

गंगोत्री धाम में चलाया गया बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान

247 0

गंगोत्री/उत्तरकाशी। नमामि गंगे, गंगा विचार मंच एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगोत्री धाम स्नान घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा जी में प्रवाहित वस्त्र एवं पूजन सामग्री को एकत्र किया गया। जिसे नगर पंचायत को उचित निस्तारण के लिए सौंपा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में चारधाम यात्रा जोरो पर है। स्नान घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तथा श्रद्धालुओं से भी अपील की गई कि गंगा जी में वस्त्र प्रवाहित न किया जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने गंगा की स्वच्छता अविरलता को लेकर भी शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान के बाद जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Gangotri Dham

स्वच्छता अभियान में सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम चतर सिंह चौहान, गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, परियोजना निदेशक रमेशचंद्र सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Chief Minister Yogi Adityanath got Corona vaccine installed

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगवाया कोरोना का टीका

Posted by - April 6, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी  टीका लगवाया।  राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी…