Covid-19

24 घंटे में Covid-19 के आंकड़े 20 हजार पार, छत्तीसगढ़ में बढ़े मामले

268 0

नई दिल्ली: देशभर में फिर Covid-19 का संकट बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ विभाग ने शुक्रवार को जो नए आंकड़े जारी किये है उसके मुताबिक, 20 हजार से ज्यादा नए Covid-19 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 47 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया। तीसरी लहर के बाद पहली बार इतनी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। सरकार ने बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी।हालांकि, विशेषज्ञों ने किसी नई लहर की आशंका से इनकार किया है।

सरकार ने बूस्टर डोज के लिए हाल ही में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर दो टीकों के बाद तीसरे या बूस्टर डोज का अंतराल नौ माह से घटाकर छह माह कर दिया है। यानी जिन लोगों को दूसरा टीका लगवाए छह माह हो चुके हैं, वे अब बूस्टर डोल मुफ्त में लगवा सकते हैं। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह खुराक मुफ्त दी जा रही है। इसके पहले भी सरकार ने दो खुराक मुफ्त में लगाई थी। दैनिक संक्रमण दर बीते 24 घंटे में 4.44 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, सक्रिय केस में 2997 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,39,073 हो गए। शुक्रवार को 20038 नए केस मिले।

किकबॉक्सिंग रिंग में घायल हुआ बॉक्सर, अस्पताल में हारा जिंदगी से जंग

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामलों इजाफा जारी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 410 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 90 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी तरह राजनांदगांव से 30, बालोद से 12, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 9, धमतरी से 4, बलौदा बाजार से 14, महासमुंद से 7, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 26, रायगढ़ से 14, कोरबा से 15, जांजगीर चापा से 11, मुंगेली से 13, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 7, सरगुजा से 15, कोरिया से 4, सूरजपुर से 12, बलरामपुर से 5, जशपुर से 6, बस्तर से 6, कोंडागाँव 1, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 0, कांकेर से 2, नारायणपुर से 3 बीजापुर से 1 मरीजों की पहचान हुई है।

गोटबाया के इस्तीफे पर श्रीलंका में जश्न, राजपक्षे ने सिंगापुर में की शॉपिंग

Related Post

सबरीमाला

सबरीमाला में जारी रहेगी महिलाओं की एंट्री, बड़ी पीठ के समक्ष भेजा

Posted by - November 14, 2019 0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारत के दक्षिण भारतीय राज्य केरल स्थित सबरीमाला अय्यपा मंदिर में सभी उम्र…
MoU signed for production of compressed bio gas

सीएम साय की अध्यक्षता में कम्प्रेस्ड बायो गैस के उत्पादन के लिए त्रिपक्षीय MoU पर हस्ताक्षर

Posted by - March 13, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) और उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में आज (बुधवार) सवेरे यहां उनके…