agra expressway accident

यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर ने कार में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

518 0

मथुरा । यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर देर रात भीषण हादसा हुआ। अनियंत्रित टैंकर ने इनोवा कार में टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले थे।

यमुना एक्सप्रेस-वे(Yamuna Expressway) पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इनोवा कार आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकलवाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर रह कर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर रोका गया ट्रैफिक
टैंकर में रिसाव होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे(Yamuna Expressway) पर ट्रैफिक को रोक दिया गया ताकि कोई अनहोनी न हो. जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से गाड़ी पर पानी का छिड़काव किया गया। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे(Yamuna Expressway) पर जाम लग गया।

मृतकों की हुई शिनाख्त
इनोवा कार से हरियाणा निवासी दिल्ली की ओर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित हो टैंकर ने इनोवा कार में टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे। जिसमें कार सवार मनोज उनकी पत्नी बबीता, बेटा अभय, हेमंत, अन्नू और बेटी हिमाद्री के साथ ड्राइवर राकेश मौजूद थे।

टैंकर पलटने से हुआ हादसा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर ऑयल टैंकर पलटने से ये हादसा हुआ है। जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है।

Related Post

UPSIDA

UPSIDA ने एआरसीआईएल से मांगा 778 करोड़ रुपए बकाए का भुगतान

Posted by - September 19, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ने एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड (एआरसीआईएल) से गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर स्थित औद्योगिक…