‘तुम मुझे वोट दो-मैं तुम्हें लाठी दूंगा’, किसानों पर हुए लाठीचार्ज की चारों तरफ निंदा

473 0

हरियाणा के करनाल में भाजपा की बैठक का विरोध करने के लिए एकजुट हुए किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की हर किसी ने आलोचना की है। किसान नेता राकेश टिकैत ने नाराजगी जताते हुए कहा- सरकार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है, उन्हें पीट रही है और उन्हें ही दोषी बता रही है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने एक फोटो शेयर करके पीएम को चुनौती देते हुए लिखा- क्या हिम्मत है कि इनकी आंखो में देखकर बोल सको तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें लाठी दूंगा?

कांग्रेस के ही एक नेता ने कहा- ये भाजपा और आरएसएस का भारत है, यहां किसानों की नहीं सुनी जाती, यहां सरकार लाठी की भाषा बोलती है। गौरतलब है कि लाठी चार्ज से ठीक पहले डीएम ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि जो भी यहां आए बिना सिर फूटे वापस न जाए। किसानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की आलोचना की गई और विरोध में कई स्थानों पर सड़कों को जाम किया गया।

प्रभावित सड़कों में फतेहाबाद-चंडीगढ़, गोहाना- पानीपत और जींद-पटियाला राजमार्ग, अंबाला-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

आज से खोला जाएगा जलियांवाला बाग, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

इस बीच, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और दो बार के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की। हुड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘करनाल में किसानों पर कार्रवाई अलोकतांत्रिक और अमानवीय है। लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सभी को है। सरकारें गोली के डर से नहीं, बल्कि दिल जीतने से चलती हैं।’ गौरतलब है कि बीजेपी सरकार और उसके नेता, मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा में, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की नाराजगी का सामना कर रहे हैं। किसान खासकर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर, पिछले साल नवंबर के अंत से ही लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Post

आम आदमी की आवाज को मोदी सरकार दबा रही, जिस दिन डरना बंद कर देंगे, ये भाग जाएंगे- राहुल

Posted by - August 12, 2021 0
राज्यसभा में कल हुए हंगामे को लेकर आज विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च…
arvind jejariwal in meeruth kisan panchayat

किसान महापंचायत में केजरीवाल ने कहा, किसानों के लिए डेथ वारंट हैं ये तीनों कृषि कानून

Posted by - February 28, 2021 0
मेरठ। किसान महापंचायत में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejariwal ) ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला…