Elon Musk

टेस्‍ला के कर्मचारियों को Elon Musk का फरमान, काम पर लौटे नहीं तो…

408 0

नई दिल्ली: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे तुरंत ऑफिस लौटें और टेस्ला के ऑफिस से काम करना शुरू करें। एलन मस्क (Elon Musk) ने उन्हें दूसरा ऑप्शन अपनी जॉब छोड़ने का दिया है। ऐसे में अब कर्मचारियों (Employees) के सामने दो ही विकल्प होंगे। उन्हें ऑफिस जॉइन करना होगा या फिर अपनी नौकरी से हाथ धोड़ा पड़ेगा।

एक ईमेल में एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला (कंपनी) में वर्क फ्रॉम होम अब स्वीकार्य नहीं है। यह ईमेल ट्विटर पर वायरल हो चुकी है, टेस्ला ने ये ईमेल ऐसे समय पर आई है, जब अमेरिका में ज्यादातर ऑफिस खुलने लगे हैं और कोरोना के मामले भी काफी कम आ रहे हैं।

Elon Musk बने Twitter के नए मालिक, इतने बिलियन डॉलर की हुई डील

कोई नेगोसिएशन नहीं

लीक हुई इस ईमेल के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ द्वारा अपने कर्मचारियों को भेजा गया ये संदेश एक तरह से अंतिम चेतावनी (अल्टीमेटम) है। इसमें जोर देकर कहा गया है कि आपको प्रत्येक सप्ताह कंपनी में 40 घंटे काम करना होगा। इस पर किसी तरह का नेगोसिएशन संभव नहीं है। खबर के अनुसार, इसी लीक हुए ईमेल में लिखा गया है, “जो कोई भी बाहर से काम (रिमोट वर्क) करना चाहता है, उसे ऑफिस में हर हफ्ते कम से कम 40 घंटे काम करना होगा या फिर आप टेस्ला से विदा हो सकते हैं।”

Related Post

संसद अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित है- टिकैत ने मोदी सरकार पर बोला हमला

Posted by - July 13, 2021 0
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि जब तक…