हेमांग शाह की फोटोग्राफी क्रिएटिविटी और रिएलिटी से भरपूर

1337 0

फेमस सेलिब्रिटी की खूबसूरत और शानदार तस्वीरें सभी को लुभाती है। लेकिन उनके इस खूबसूरत मूवमेट को बहुत ही शानदार तरीके से कैमरे में कैद तो कोई और ही करता है। इंडियन फ़ोटोग्राफ़ी की दुनिया के तमाम दिग्गजों में, रोहन श्रेष्ठ, डब्बू रतनानी और सिद बर्मन का नाम शामिल हैं, लेकिन इनके साथ ही अब एक और नाम शामिल हो गया है, हेमांग शाह का। हेमांग का नाम भी बॉलीवुड की फेमस हस्तियों के बीच तेजी से पॉपुुलर हो रहा हैं।

 

हेमांग शाह अपने टैलेंट, कड़ी मेहनत और क्रिएटिव इमैजिनेशन से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। वह हर फ्रेम में ब्यूटी की तलाश करते है। एक नीचे स्तर से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, हेमांग ने बहुत ही तेजी से ऊपर जाने का सफर तय किया। उन्होंने शिर्ले सेतिया, कृति सनोन, निथ्या मेनन, गौहर खान, एवलिन शर्मा, नंदीश संधू, कपिल देव, अंकिता लोखंडे, ऐलेना फर्नांडीस जैसी कई और हस्तियों के साथ काम किया है।

 

फोटोग्राफरों के बीच एक सम्मानित नाम, हेमांग शाह ने लेंस के प्रति अपने प्यार की खोज की और उन्होंने अपने लेंस का जादू बहुत ही कम उम्र में दिखाया। हेमांग ने नेशनल फोटोग्राफी इंस्टीट्यूशन से अपना पढ़ाई पूरी की है।

 

वर्षों तक इस फील्ड में काम करने के बाद, हेमांग ने आखिरकार सिनेमा जगत के लिए अपने जुनून और प्यार की खोज कर ली। फिलहाल के लिए उनके रिज्युम में फोटो-शूट, कवर-शूट, अवार्ड शूट और भी बहुत कुछ शामिल हो गया है।

Related Post

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा कर रहीं हैं मां बनने की प्लानिंग, बोलीं- मुझे क्रिकेट टीम जितने बच्चे चाहिए?

Posted by - January 12, 2021 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बीते सोमवार बेटी को जन्म दिया है। इसके बाद अब बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स…
Varun Dhawan

वरुण धवन ‘द मेंशन्स रिजॉर्ट’ में नताशा दलाल के साथ आज लेंगे सात फेरे

Posted by - January 24, 2021 0
मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan)  अपनी गर्लफ्रेंड व फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ रविवार यानी 24 जनवरी…