हेमांग शाह की फोटोग्राफी क्रिएटिविटी और रिएलिटी से भरपूर

1312 0

फेमस सेलिब्रिटी की खूबसूरत और शानदार तस्वीरें सभी को लुभाती है। लेकिन उनके इस खूबसूरत मूवमेट को बहुत ही शानदार तरीके से कैमरे में कैद तो कोई और ही करता है। इंडियन फ़ोटोग्राफ़ी की दुनिया के तमाम दिग्गजों में, रोहन श्रेष्ठ, डब्बू रतनानी और सिद बर्मन का नाम शामिल हैं, लेकिन इनके साथ ही अब एक और नाम शामिल हो गया है, हेमांग शाह का। हेमांग का नाम भी बॉलीवुड की फेमस हस्तियों के बीच तेजी से पॉपुुलर हो रहा हैं।

 

हेमांग शाह अपने टैलेंट, कड़ी मेहनत और क्रिएटिव इमैजिनेशन से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। वह हर फ्रेम में ब्यूटी की तलाश करते है। एक नीचे स्तर से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, हेमांग ने बहुत ही तेजी से ऊपर जाने का सफर तय किया। उन्होंने शिर्ले सेतिया, कृति सनोन, निथ्या मेनन, गौहर खान, एवलिन शर्मा, नंदीश संधू, कपिल देव, अंकिता लोखंडे, ऐलेना फर्नांडीस जैसी कई और हस्तियों के साथ काम किया है।

 

फोटोग्राफरों के बीच एक सम्मानित नाम, हेमांग शाह ने लेंस के प्रति अपने प्यार की खोज की और उन्होंने अपने लेंस का जादू बहुत ही कम उम्र में दिखाया। हेमांग ने नेशनल फोटोग्राफी इंस्टीट्यूशन से अपना पढ़ाई पूरी की है।

 

वर्षों तक इस फील्ड में काम करने के बाद, हेमांग ने आखिरकार सिनेमा जगत के लिए अपने जुनून और प्यार की खोज कर ली। फिलहाल के लिए उनके रिज्युम में फोटो-शूट, कवर-शूट, अवार्ड शूट और भी बहुत कुछ शामिल हो गया है।

Related Post

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स

77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स में नेटफ्लिक्स ने रचा इतिहास

Posted by - December 11, 2019 0
नई दिल्ली।  77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन पांच जनवरी 2020 को होगा।  इससे पहले अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन जारी हो…
Bengali

बंगाली अभिनेत्री को पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by - March 13, 2022 0
कोलकाता: बंगाली अभिनेत्री रूपा दत्ता (Bengali actress Roopa Dutta) को अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले (International Kolkata Book Fair) के आयोजन…