सलाद

सलाद बनाते समय आप करते हैं ये गलती, पड़ सकता है भारी

1050 0

नई दिल्ली। सलाद को हमेशा वजन कम करने से जोड़ा जाता है, लेकिन क्या ये सही में काम करता है? सलाद असल में तभी काम करते हैं जब इन्हें सही तरीके से बनाया जाए वर्ना इनका असर नहीं होता है। कुछ सलाद अगर सही से नहीं बनाए जाते तो उनसे वजन बढ़ भी सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि इसमें हाई कैलोरी वाले इंग्रीडियंट्स मिले हुए होते हैं। ऐसे में आप चाहेंगे कि भरपूर मात्रा में आपको सभी पोषक तत्व मिलें और साथ ही आपका वजन भी कम हो। तो आइए आपको बताते हैं सैलेड बनाने का सही तरीका।

ऑयल बेस्ड ड्रेसिंग चुनें

कई न्यूट्रियंट्स जैसे विटामिन A, D, E, और K बिना फैट के डायजेस्ट नहीं होते हैं। इसलिए थोड़ा सा फैट जरूरी होता है। आप अपने सलाद की ड्रेसिंग ऑयल बेस्ड रख सकते हैं। आप चाहें तो सैलेड में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर भी काम चला सकते हैं। इससे वजन कम ज्यादा आसानी से होगा।

हरी सब्जियों का रखें ध्यान

हर तरह की हरी सब्जी जरूरी है। रोज़ाना एक ही तरह का सैलेड खाना सही नहीं होता। किसी दिन ब्रॉकली, किसी दिन पालक तो किसी दिन मेथी को भी सलाद में मिलाया जा सकता है। इसी के साथ, तुलसी या रोजमेरी जैसी कोई हर्ब्स भी आप सैलेड में डाल सकते हैं। इससे आपकी सैलेड हाई कैलोरी वाली बनेगी और साथ ही साथ इसमें कई सारे फ्लेवर भी होंगे। हरी सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं और ये आपकी सेहत में सुधार लाएंगी।

रंगोली बोली- मेरी बहन कंगना रनौत ने जो किया वह नहीं लौटा पाउंगी 

सलाद खाते समय भी प्रोटीन का इस्तेमाल जरूरी

सलाद खाते समय भी प्रोटीन का इस्तेमाल जरूरी है। ऐसे में आप चिकन से लेकर टोफू या स्प्राउट्स तक सब कुछ इसमें डाल सकते हैं। आप चाहें तो अपने लिए टोफू या पनीर भी प्रोटीन के रूप में चुन सकते हैं। ऐसे में आपका सैलेड हेल्दी और प्रोटीन से भरा होगा। हालांकि प्रोटीन डालते हुए ये ध्यान रखें कि कितना सामान डालना है नहीं तो आप जरूरत से ज्यादा कैलोरी ले लेंगे।

हमेशा सब्जियों के साथ फ्रूट्स भी रखें डाइट में शामिल

भले ही आप सलाद  खा रहे हों, लेकिन आप हमेशा सब्जियों के साथ फ्रूट्स भी अपनी डाइट में शामिल जरूर करें। फ्रूट्स खाना बहुत अच्छा होता है और इससे आपको कई सारे विटामिन भी मिलते हैं। आप कई सैलेड रेसिपी ट्राई कर सकते हैं जिससे कि इसे खाने में बोरियत न आ जाए।

सलाद  में ब्रेड के टुकड़ों का न करें इस्तेमाल

आजकल तले हुए यानी ब्रेड के टुकड़े आसानी से उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप अपने डाइट का हिस्सा बना लेते हैं। ये सूप में भी अक्सर डाले जाते हैं। सूप की रेसिपी में भी इसका इस्तेमाल होता है और ऐसा ही सैलेड में भी किया जाता है। व्हाइट ब्रेड क्रूटॉन्स से हमेशा ब्लड शुगर हाई होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, इनमें कम न्यूट्रिएंट्स होते हैं और बहुत हाई ग्लासेमिक इंडेक्स होता है। ऐसे में आप अपने लिए अगर क्रंची सैलेड बनाना चाहते हैं तो कई सारे नट्स या सीड्स जोड़ सकते हैं।

 

Related Post

सुप्रीम कोर्ट पर बोलकर बुरे फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा, होगा केस दर्ज

Posted by - November 12, 2020 0
राष्ट्रीय डेस्क.    कॉमेडियन कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से बहुत बुरे फंस सकते है. अटॉर्नी…
अल्ताफ बुखारी

अल्ताफ बुखारी बोले- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर पीएसए लगाना अलोकतांत्रिक

Posted by - February 8, 2020 0
जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और…
कोरोनावायरस

पीएम मोदी जन औषधि दिवस पर बोले- कोरोना की अफवाहों से बचें, नमस्ते की आदत डालें

Posted by - March 7, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन औषधि दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए…
harish rawat

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स रेफर

Posted by - March 25, 2021 0
कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  (CM Harish Rawat) की तबीयत और बिगड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और…