Gita press

योगी के प्रयास ने गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष को अविस्मरणीय बनाया

15 0

गोरखपुर। धार्मिक साहित्य प्रकाशन के अद्वितीय संस्थान गीता प्रेस (Gita Press) के शताब्दी वर्ष को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के प्रयासों ने अविस्मरणीय बना दिया है। गीता प्रेस के 99 साल के इतिहास में सिर्फ एक बार राष्ट्रपति का आगमन हुआ था वहीं शताब्दी वर्ष में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन से संस्थान में एक नया इतिहास सृजित हो गया है।

गीता प्रेस शताब्दी वर्ष की यात्रा की पूर्णता में शुभारंभ पर राष्ट्रपति और समापन पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने गीता प्रेस पर गर्व करने वाले गोरखपुरियों और सनातन साहित्य प्रेमियों को अविस्मरणीय उपहार दिया है।

वर्ष 1923 में किराए के एक भवन से शुरू गीता प्रेस की यात्रा के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं। इस यात्रा में संस्था 100 करोड़ पुस्तकों के प्रकाशन के शीर्ष बिंदु के भी करीब पहुंच चुकी है। समय के उतार चढ़ाव का सामना करते हुए सनातन साहित्य को मुनाफा कमाने का माध्यम बनाए बगैर गीता प्रेस (Gita Press) ने ट्रेडिल छापा मशीन से वेब ऑफसेट मशीन तक की उपलब्धि हासिल कर ली है। अनेक भाषाओं में प्रकाशन के साथ देश और दुनिया भर के सनातन धर्मावलंबियों तक श्रीमद्भागवत गीता, रामायण, श्रीरामचरितमानस समेत अनेकानेक ग्रंथों को पहुंचाने के बाद यह आज के समय के अनुरूप ढल भी रही है। ऑनलाइन मोड में पुस्तकों के पढ़ने की सुविधा शुरू की गई है तो गीता प्रेस का अपना एप भी विकसित किया जा रहा है।

गीता प्रेस (Gita Press) की स्थापना के बाद से ही सनातन साहित्य सेवा के माध्यम से गीता प्रेस की ख्याति उत्तरोत्तर बढ़ते हुए वैश्विक होती गई। इसके बावजूद शताब्दी वर्ष को किनारे रखकर देखें तो स्थापना के 99 साल में सिर्फ एक बार देश की शीर्ष शासन सत्ता का भौतिक सानिध्य गीता प्रेस को मिल सका था। 1955 में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद यहां के लीलाचित्र मंदिर का उदघाटन करने आए थे।

अब तक की यात्रा इतिहास में सिर्फ यही एक पड़ाव सुनहरा बना रहा पर जैसे ही गीता प्रेस शताब्दी वर्ष की तरफ उन्मुख हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे चिरकाल तक अविस्मरणीय बनाने की मंशा गीता प्रेस के न्यासियों से जाहिर की।

सीएम धामी ने राज्यपाल से की भेंट

वास्तव में योगी जिस गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं उस पीठ का तीन पीढ़ियों से गीता प्रेस से आत्मीय नाता है। योगी आदित्यनाथ से पूर्व उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ और उनसे पहले दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ गीता प्रेस का निरंतर सहयोग करते रहे। शताब्दी वर्ष किसी भी संस्था के लिए अति महत्वपूर्ण अवसर होता है।

मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में गीता प्रेस ट्रस्ट (Gita Press Trust) ने भी तय किया। इसके शुभारंभ से लेकर समापन तक को यादगार बनाया जाए जिसकी रूपरेखा तैयार हुई और श्री योगी की पहल पर शताब्दी वर्ष के शुभारंभ पर 4 जून 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन हुआ। समापन समारोह में 7 जुलाई 2023 को यहां आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो एक नया स्वर्णध्याय ही जोड़ दिया। मोदी गीता प्रेस आने वाले पहले प्रधानमंत्री बने।

Related Post

Addverb

यूपी में बने रोबोट ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दुबई, अमेरिका और यूरोप में हो रहे हैं निर्यात

Posted by - June 26, 2023 0
लखनऊ/ गौतमबुद्धनगर। नए एंटरप्रेन्योर को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा शुरू की गई स्कीम के अब…
CM Yogi

नवरात्र में दर्शन-पूजन में न हो कोई असुविधा: याेगी

Posted by - March 10, 2023 0
मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक इंतज़ाम करने के…
पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे की मुलाकात

पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य के साथ की मुलाकात

Posted by - February 21, 2020 0
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक…

प्रदेश में विकास का बिछा जाल, हर घर पहुंची विकास की रौशनी : केशव मौर्य

Posted by - November 13, 2021 0
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर हमला…
pm modi

काशीवासियों को पीएम मोदी ने दी ‘दो गज दूरी और मास्क जरूरी ’की नसीहत

Posted by - April 19, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी जिले में कोविड-19 संबंधी स्थिति की रविवार को समीक्षा की और लोगों से मास्क लगाने…