yogi government

शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देने में योगी सरकार अव्वल

474 0

लखनऊ। शोध और अनुसंधान (Research)  बढ़ावा देने में योगी सरकार 1.0 (Yogi Government 1.0) की उपलब्धियां काफी बेहतर रहीं हैं। शिक्षा में नवाचार के साथ ही सरकार ने बीते पांच सालों में सर्वाधिक 18 शोध पीठों की स्थापना और 316 शिक्षकों के शोध और अनुसंधान प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने में भी भाजपा सरकार ने बड़ी लकीर खींचा है।

यह उपलब्धि इस मायने में महत्वपूर्ण है कि 2003 से 2017 तक एक भी प्रोजेक्ट स्वीकृत नहीँ हुए थे । शोध और अनुसंधान को प्रोत्साहन देने में योगी सरकार आगे रही और इस मद में लगभग आठ करोड़ रुपये आवंटित किये थे।

शिक्षा में नवाचार के साथ ही शोध और रिसर्च पर फोकस कर रही योगी सरकार (Yogi Government) ने पांच साल में कई कदम उठाये हैं। इस दिशा में 18 शोधपीठों की स्थापना को अहम माना रहा है । 2003 से 2007 तक एक भी शोधपीठ स्थापित नही हुए । जबकि 2007 से 2012 के दौरान 6 और 2012 से 2017 तक एक शोधपीठ की स्थापना हुई थी ।

सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी करेंगे 18 को बैठक

शिक्षकों के लिए स्वीकृत शोध और अनुसंधान प्रोजेक्ट के लिहाज से 2003 से लेकर 2017 तक अर्थात 14 साल की उपलब्धियां निराशाजनक रही हैं क्योंकि इस दौरान एक भी प्रोजेक्ट स्वीकृत नही हुए । जबकि योगी सरकार (Yogi Government) ने 316 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देकर सरकार की सोच को उजागर किया है।

इसी क्रम में योगी सरकार (Yogi Government) ने 10 करोड़ 77 लाख की लागत से 89 सेंटर आफ एक्सीलेंस खोले हैं। इसके पहले 2012 से 2017 तक महज एक करोड़ 92 लाख रुपये दिये गये थे । शोध एवं अनुसंधान के प्रोत्साहन के लिए 7 करोड़ 80 लाख रुपये दिये गये।

Related Post

CM Yogi

माफिया अतीक से मुक्त भूमि पर बने आवासों का सीएम योगी ने किया लोकार्पण, लाभार्थियों को सौंपी चाबी

Posted by - June 30, 2023 0
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से…
Maha Kumbh

योगी सरकार के डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही साकार

Posted by - January 5, 2025 0
महाकुम्भ नगर। योगी सरकार के डिजिटल महाकुम्भ (Maha Kumbh) की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) साकार करते हुए…
जमीनी विवाद में किसान और उसका परिवार हुआ घायल

जमीनी विवाद में किसान और उसका परिवार हुआ घायल

Posted by - March 6, 2021 0
सरोजनीनगर में शुक्रवार को पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर चाकू, फावड़ा, लोहे की रॉड, असलहे और  धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने अपने करीब 5 दर्जन साथियों के साथ मिलकर एक किसान व उसके परिवार पर जमकर हमला कर दिया। दबंगों के इस हमले से किसान परिवार के करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसमें किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही लहूलुहान हालत में सभी घायलों को आनन-फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर उनका इलाज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की ओर से आरोपी दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी वीरेंद्र यादव के मुताबिक शुक्रवार को उसकी दादी की तेरहवीं होने के कारण घर के सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। काकोरी निवासी मिहिर श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता आरोप है कि इसी बीच कार्यक्रम का फायदा उठा कर यहीं के तहस्बुल खान, उसका बेटा तौफीक, तसब्बुल, आमिर और सुहैल अपने करीब 50 – 60 अन्य अज्ञात लोगों के साथ उसकी तपोवन नगर स्थित पुश्तैनी जमीन पर पहुंच गए और कब्जा करने लगे। दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे की जानकारी पाकर जब पीड़ित और उसके घर के लोग वहां पहुंचकर विरोध करने लगे तो चाकू, फावड़ा, लोहे की रॉड और असलहे से लैस दबंगों ने एकजुट होकर उनके ऊपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि दबंगों ने सभी को दौड़ा दौड़ा कर मारा। इस घटना में पीड़ित वीरेन्द्र के साथ ही उसके पिता राजेश कुमार यादव, अवध लाल, सुरेंद्र, रवीन्द्र और हृदय नारायण बुरी तरह घायल हो गए। इसमें से किसी का सर फट गया तो किसी के हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी दबंग वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर इस घटना में घायल सभी पीड़ितों का सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है।