Rajasthan

राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

364 0

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में तेज बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी हैं। उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बारिश होने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। जयपुर में भी मौसम सुहावना बना हुआ है। उड़ीसा और आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मानसून के सक्रिय होने से राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। प्रदेश के 25 जिलों के लिये मंगलवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावनाएं हैं। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। अगले 48 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है।

मुख्यमंत्री को ठंडी चाय पिलाने पर जारी हुआ नोटिस!

25 जिलों में येलो अलर्ट

बारिश के इस दौर को देखते हुये राजस्थान के 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, दौसा, राजसमंद, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, पाली, नागौर और जालोर में बारिश के आसार हैं।

 

Related Post

Rajesh Kumar

स्वास्थ्य सचिव ने किया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

Posted by - October 11, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के निर्देश पर जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश…
नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी बोले-दिल्ली के सरकारी स्कूलों प्रदर्शन काबिले तारीफ

Posted by - January 11, 2020 0
नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने शनिवार को निजी स्कूलों की तुलना में ‘बेहतर प्रदर्शन’ करने के लिए…