चेहरे की झुर्रियां

बिना क्रीम लगाए दूर होगी चेहरे की झुर्रियां, इन तरीकों से करें सिर का मसाज

641 0

नई दिल्ली। अगर आप अपनी त्वचा की ठीक से देखभाल नहीं करते हैं, तो आपको कई स्‍वास्थ्य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इनमें झुर्रियां या रिंकल्‍स भी एक समस्‍या है। ऐसे में आप इन्‍हें कम करने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन ये सभी उपाय आपकी त्वचा को जंवा बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं होते।

मांसपेशियों, गर्दन और सिर के टेंडन, इसमें एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। यह त्वचा की चमक को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए हर रोज सिर की मसाज यानि हेड मसाज करें, इससे आपको अपने चेहरे के रिंकल्‍स को कम करने में काफी मदद मिलेगी। आइए आपको बताते हैं झुर्रिंयों को कम करने के लिए कुछ खास हेड मसाज के बारे में।

साइड ग्रिप

  • साइड ग्रिप के लिए आप सिर के दोनों किनारों से बालों को जड़ों से ऊपर उठाएं।
  • अब हाथों को कान के ऊपर एक इंच रखें और सिर की गति को महसूस करें।
  • इसके बाद आप बालों को ऊपर की ओर थोड़ा खींचे और इस स्थिति पर नियंत्रण रखें।
  • बालों और त्वचा के तनाव को बढ़ाने के लिए सिर को थोड़ा सा आगे की ओर झुकाएं और अपने हाथों से हल्‍के मोशन के साथ क्‍लॉक और एंटी क्‍लॉकवाइज घुमाते हुए मसाज करें।
  • आप इसे 2 मिनट तक कर सकते हैं।

ग्रिप बिहाइंड ईयर

  • ग्रिप बिहाइंड ईयर के लिए आप कान के पीछे और सिर के पीछे दोनों तरफ से अपने बालों को पकड़ें।
  • इसके बाद अपनी सिर की गति महसूस करें और बालों को ऊपर तक थोड़ा खींचे।
  • इस स्थिति में आप कुछ देर रहें और फिर अपने हाथों को क्‍लॉक और एंटी क्‍लॉकवाइज घुमाएं।
  • इस मसाज को भी आप 1 से 2 मिनट तक कर सकते हैं।

ग्रिप द फोरहैड एंड बैक ऑफ द हैड

  • इसके लिए आप अपने बालों को सिर के पीछे और माथे पर (हेयरलाइन पर) पकड़ें।
  • अब आप बालों को हल्के से ऊपर की ओर खींचे। इस स्थिति में कुछ देर रहें।
  • अब अपने हाथों से क्‍लॉक और एंटी क्‍लॉकवाइज घुमाएं यानि गोलाकार गति में घुमाएं।

फोरहैड टू टॉप

  • इसके लिए आप अपने दोनों हाथों की उंगलियों को माथे पर यानि हेयरलाइन पर रखें।
  • अब थोड़ा दबाने के साथ हल्‍के मोशन में ऊपर की ओर बढ़ें।
  • इसके बाद आप उन सभी भागों पर ज्‍यादा ध्‍यान दें, जहां आप दर्द महसूस करते हैं।
  • इस प्रक्रिया को आप 2 मिनट तक करें और फिर रिलैक्‍स करें।

बैक ऑफ द हैड मसाज

  • सिर के पीछे के हिस्‍से की मसाज करने के लिए आप अपने दोनों हाथों की उंगलियों को सिर के पीछे की तरफ रखें।
  • हल्‍का दबाब बनाते हुए गर्दन की ओर नीचे ले जाएं।
  • जहां आप दर्द महसूस करते हैं, उस जगह पर ज्‍यादा ध्‍यान दें और हल्‍के हाथों से दबाएं।
  • अब आप 2 मिनट के लिए इस प्रक्रिया को दोहराएं।

लिम्फैटिक ड्रेनेज

  • लिम्फैटिक ड्रेनेज करने के लिए आप सबसे पहले मुट्ठी बनाएं।
  • फिर मुट्ठी को सिर के पीछे के किनारों पर हड्डियों पर रखें।
  • इसके बाद आप हल्‍के मोशन में सिर के उस भाग की मालिश करें और फिर हल्‍के से दबाएं।
  • ऐसा आप 30-40 सेकंड के लिए कर सकते हैं, लेकिन इसे करने का सबसे सही समय आपके उठने के बाद है और आप बैठने या खड़े होने की स्थिति में करें।

Related Post

Mamta Banergee

PM मोदी पर ममता का पलटवार : शेरनी हूं, सिर्फ जनता के सामने झुका सकती हूं सिर

Posted by - March 18, 2021 0
कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया।…
surjewala

भाजपा के उम्मीदवार की गाड़ी से मिली EVM , उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई: रणदीप सिंह सुरजेवाला

Posted by - April 2, 2021 0
नई दिल्ली। असम के करीमगंज में भाजपा उम्मीदवार की कार से ईवीएम (EVM Found Patharkandi BJP Candidate) मिलने का मामला सामने…