CM Dhami

गरीब मुस्लिम वर्ग के कल्याण में होगा वक्‍फ संपत्तियों का उपयोग : धामी

59 0

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित वक्फ कानून पर कार्यशाला के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया जब कुछ मुस्लिम महिलाओं ने नए वक्फ कानून को लेकर सवाल उठाए और विरोध जताया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) भी उपस्थित थे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं ने वक्फ कानून के खिलाफ अपनी असहमति व्यक्त की, जिससे माहौल बिगड़ गया।

कार्यशाला का उद्देश्य मुस्लिम महिलाओं को वक्फ कानून के लाभ और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देना था। लेकिन जैसे ही देहरादून की शकीला आलम से इस विषय पर सवाल किया गया, उन्होंने अपनी असहमति जताई। शकीला आलम ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए संशोधनों से गरीब मुस्लिमों पर अत्याचार बढ़ेगा। उनका कहना था कि वक्फ की ज़मीन पर रहने वाले गरीबों से अब ज्यादा किराया लिया जाएगा, जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है।

शकीला ने कहा, “वक्फ की ज़मीन पर जो गरीब मुसलमान रह रहे हैं, उनसे अब पांच-पांच हजार रुपये लिए जाएंगे। यह कहां का इंसाफ है? सुना है कि वक्फ संपत्तियों को तोड़ा जाएगा और लोगों को वहां से हटाया जाएगा।”

शकीला का आरोप था कि उन्हें यह जानकारी वक्फ बोर्ड के सदस्यों से मिली थी। विवाद बढ़ने पर बीजेपी कार्यकर्ता शहजाद आलम ने हस्तक्षेप किया और शकीला आलम को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थीं। बाद में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शकीला को कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाने का प्रयास किया।

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव यास्मीन आलम ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “इन महिलाओं को भ्रमित किया गया है, और हम उन्हें इस कार्यशाला के माध्यम से सही जानकारी देंगे। नए वक्फ कानून को लेकर कई गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो कोई मस्जिद तोड़ी जाएगी, न ही कोई मदरसा बंद होगा, और न ही वक्फ संपत्तियों से किसी गरीब को हटाया जाएगा।

कार्यशाला की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने वक्फ कानून के महत्व पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद वक्फ संपत्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार 5700 वक्फ संपत्तियों की जांच करेगी, क्योंकि इनमें से कई संदेह के घेरे में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “वक्फ संपत्तियों का उपयोग अब गरीबों के उत्थान के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने वक्फ कानून में सुधारों की प्रक्रिया को सही दिशा में बताया और दावा किया कि इन सुधारों से वक्फ संपत्तियों का सदुपयोग होगा।

Related Post

CM Dhami

पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से जोड़ते हैं : मुख्यमंत्री धामी

Posted by - September 8, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से…
Dr. Premchand Aggarwal-Manohar Lal Khattar

केंद्रीय मंत्री खट्टर से मिले शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद, राज्यहित में रखी मांगें

Posted by - July 15, 2024 0
देहरादून। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Dr. Premchand Aggarwal) ने सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा व शहरी विकास मंत्री मनोहर…
CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने मिट्टी के खरीदे दीये और मूर्तियां, हस्त निर्मित स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील

Posted by - October 30, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने स्थानीय कारीगरों की ओर से बनाई गई मिट्टी के दीपक और मूर्तियां…