वैजयंती माला

वैजयंती माला ने 83 की उम्र में खेला गोल्फ, देखते रह गए फैंस

1429 0

नई दिल्ली। बॉलीवुड में 60 और 70 के दशक की मशहूर हीरोइन वैजयंती माला अक्सर किसी न किसी इवेंट में नजर आ जाती हैं । इसके साथ ही वैजयंती माला 83 की उम्र में भी डांस परफॉर्मेंस देती हैं। वैजयंती एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं । हाल ही में वैजयंती माला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।

वैजयंती माला की इस फोटो को उनकी एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया

वैजयंती माला इन दिनों दुबई में हैं और वह गोल्फ खेलती नजर आईं हैं। वैजयंती माला 83 साल की हैं और वह ऐसे गोल्फ खेल रही हैं जैसे कोई प्रोफेशनल गोल्फर हों । उनका गेटअप भी कमाल का है। उनकी इस फोटो को उनकी एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। वैजयंती की ये तस्वीरें फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

वैजयंती माला का जन्म चेन्नई के तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था

बता दें कि वैजयंती माला का जन्म चेन्नई के तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनमें एक्टिंग का गुण अपनी मां से आया। उनकी मां 40 के दशक की फेमस तमिल एक्ट्रेस थीं। वैजयंती माला प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं। सात साल की उम्र में ही वैजंती माला ने 1940 में वैटिकन सिटी में परफॉर्म किया था।

Mahashivratri 2020 : महाशिवरात्रि का जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि 

वैजयंती माला ने न केवल साउथ फिल्मों बल्कि हिंदी सिनेमाजगत में भी सुपरहिट फिल्में दी

इसके अलावा 13 साल की उम्र में तमिलनाडु में स्टेज परफॉर्मेंस देने लगी थीं। वैजयंती माला ने न केवल साउथ फिल्मों बल्कि हिंदी सिनेमाजगत में भी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के नाम मधुमति, नया दौर, लीडर , ‘लड़की’ ‘नागिन’ ‘बहार’ वड़कई’ ,ज्वैल थीफ ‘जीवितम’, और संगम हैं। वैजयंती माला ने साल 1968 में चमनलाल बाली से शादी कर ली थी। इसके बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली । वैजयंती माला का एक बेटा भी है जिसका नाम सुचींद्र बाली है । साल 2007 में उनकी ऑटोबायोग्राफी भी आई थी ।

Related Post

CM Dhami

हम यूसीसी की तो कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है: धामी

Posted by - April 11, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री…
CM Vishnu dev Sai

कुछ संस्थाएं प्रदेश में आदिवासियों को भ्रम में डाल रही हैं कि वह हिन्दू नहीं : विष्णुदेव साय

Posted by - April 18, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि मतांतरण रोकने के लिए हमारी सरकार ने कानून तैयार कर…
शिवपाल की पार्टी ने भी जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, मुलायम की फोटो नही

Posted by - April 5, 2019 0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी के अध्यक्ष…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…