स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हो चुका है Vivo V20 SE, जाने इसकी कीमत और खासियत

931 0

टेक/गैजेट डेस्क.  Vivo के चाहने वालों का इन्तेजार अब खत्म हो चुका है. खबर थी की मोबाइल कंपनी Vivo जल्द ही भारत में अपने स्मार्टफ़ोन का एक लेटेस्ट मॉडल Vivo V20 SE ले कर आ रही है. आज ही के दिन 2 नवम्बर को Vivo V20 SE भारत में लॉन्च कर दिया गया है. सुनने में आया है कि कम्पनी महीने के अंत तक Vivo V20 Pro लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई थी. आपको शायद ये पता हो कि Vivo V20 SE  को सबसे पहले सितंबर में ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया था.

शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी खुला हरे निशान में, फिर तेजी से लुढ़का!

Vivo V20 SE की कीमत

Vivo V20 SE को 20,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक रंग में मिलेगा। फोन की सेल 3 नवंबर से शुरू होगी। यह वीवो इंडिया की ई-स्टोर और अन्य नामी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा। लकिन Vivo V20 SE को मलेशियाई मार्केट में MYR 1,199 (करीब 21,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

Vivo V20 SE की खासियत

Vivo V20 SE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और बोकेह इफेक्ट के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग की बात करें, तो इस फोन के फ्रंट पैनल पर f/2.0 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Vivo ने वीवो वी20 एसई में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं, इसमें मौजूद सेंसर की बात करें, तो इस फोन में आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,100 एमएएच की है, जिसमें 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 161.00×74.08×7.83mm के इस फोन का भार 171 ग्राम है।

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एसई फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम के साथ लैस है।

Related Post

school

बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ पेन, पेंसिल, कॉपी के लिए भी पैसा देगी योगी सरकार

Posted by - July 27, 2022 0
लखनऊ। अब यूनिफॉर्म के साथ योगी सरकार (Yogi Government) प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी, पेंसिल के लिए भी…
राम जन्मभूमि के लिए ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी

अयोध्र्या: राम जन्मभूमि परिसर के विस्तार के लिए ट्रस्ट ने 1 करोड़ ऱुपये में 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी

Posted by - March 4, 2021 0
लखनऊ । राम मंदिर परिसर (Ram Janmabhoomi) का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत…