लखनऊ में पुलिस चौकी में तोड़फोड़ आगजनी

CAA के खिलाफ लखनऊ में पुलिस चौकी में तोड़फोड़, आगजनी

676 0

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में कई जगह तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कई जगह प्रदर्शन के दौरान पथराव और आगजनी की भी खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में लखनऊ में मदेयगंज पुलिस चौकी इलाके में पुलिस और लोगों के बीच में जमकर झड़प के बाद पथराव शुरू हो गया है। ओवी बैन को आग लगा दी गई है।

लखनऊ के डालीगंज में लोग घर के भीतर से पत्थरबाजी कर रहे हैं और कांच की बोतलें भी फेंक रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। छोटे-छोटे बच्चे भी पुलिस पर पत्थर बरसा रहे हैं। आसपास के इलाकों से छतों से पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके जा रहे हैं। एक गली से पुलिस दाखिल होती है तो दूसरी गली से पथराव शुरू हो जा रहा है।

हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे है। उधर उग्र प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मधेगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया है। इस दौरान उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी है। इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

लखनऊ के परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो रहे हैं। यहां लोग नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस इंतजाम के साथ बैठी हुई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और वकील यहां इकट्ठे हो रहे हैं। लोगों के हाथ में झंडा है और वह सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। गलियों से जो भीड़ आ रही थी, उन्हें गलियों में खदेड़ दिया है। अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इसके अलावा कई अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले यूपी के संभल में प्रदर्शन के दौरान सरकार बस में आग लगा दी गई। इसके बाद संभल के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इलाके में अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है।

Related Post

तेलंगाना के छह लोगों की कोरोना वायरस से मौत

तेलंगाना में कोरोना से छह की मौत, निजामुद्दीन के जमात कार्यक्रम में हुए थे शामिल

Posted by - March 31, 2020 0
हैदराबाद । दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए तेलंगाना के छह लोगों…
Sharad Pawar

राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को कांग्रेस क्यों बनाना चाह रही संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार?

Posted by - June 14, 2022 0
नई दिल्ली: कई दिग्गज राजनीतिक नेताओं के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election 2022) के लिए दौड़ में होने की अफवाह है,…
Anand Bardhan

सभी जिलाधिकारी प्रत्येक माह जनपद स्तरीय NCORD बैठकों को नियमित रूप से करें आयोजित: मुख्य सचिव

Posted by - September 4, 2025 0
देहरादून : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (NCORD)…