Uttarakhand

स्वदेश दर्शन योजना में उत्तराखंड सम्मानित

162 0

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी जनपद में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत निर्मित लॉग हट्स को बेस्ट लॉग हट्स की श्रेणी में रनर अप के तौर पर सम्मानित किया गया। राज्य को यह सम्मान पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Yojna) के तहत अपनाए गए बेस्ट प्रेक्टिसेज़ एवं अच्छे कार्यों के एवज में प्रदान किया गया।

नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। इस क्रम में उत्तराखंड (Uttarakhand) के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चिंतन शिविर में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्हें केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सम्मानित किया।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को मिला सम्मान हमारे द्वारा किए गये अच्छे कार्यों का द्योतक है। हाल ही में राज्य को साहसिक, जिम्मेदार एवं सतत पर्यटन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा आज का यह सम्मान हमें और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है।

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, ओम पर्वत, मुनस्यारी, चंपावत जिले के चूका, में पर्यटन अवस्थापनाओं के लिए विकासाधीन हैं। हेरिटेज सर्किट के लिए कटारमल, जागेश्वर, बैजनाथ देवीधुरा आदि स्थलों को विकसित किया जा रहा है।

आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को न हो परेशानी: सीएम धामी

उन्होंने कहा कि राज्य को लॉग हट श्रेणी में सम्मानित किया जाना अपने आप में गर्व का विषय है। राज्य को सर्वश्रेष्ठ लॉग हट गंतव्य बनाने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत टिहरी स्थित सिराई में 20 लॉग हट्स का निर्माण किया गया है। जिसके लिए कुल 11 करोड़ 30 लाख की राशि आवंटित की गयी। लॉग हट आधुनिक युग में पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह ईको फ्रेंडली होने के साथ साथ इंसुलेटर का भी काम करता है। इसमें ठहरने वाले पर्यटक गर्मी में शीतलता और ठंडी में गर्म माहौल का अनुभव कर सकते हैं।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के दिए निर्देश

Posted by - January 24, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन…
CM Bhajanlal Sharma inspected Keoladeo Ghana National Park

मुख्यमंत्री ने किया केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान का निरीक्षण

Posted by - October 12, 2024 0
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने अपने दो दिवसीय भरतपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सुबह केवलादेव घना…