नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा है। बता दें कि कानपुर में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण एक रिक्शा चालक की बेटी की पढ़ाई छूट गई। तो उसने खुदकुशी कर ली है। इस मामले पर प्रियंका गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि आर्थिक तंगी से जूझ रही महिमा पढ़ाई नहीं कर पाई। तो उसने अपनी जान दे दी है।
राजनीति का मक़सद जनता के विषयों को प्राथमिकता देने का है। शिक्षा, रोजगार, किसानों की मदद…लेकिन ये गैरज़िम्मेदार सरकार सिर्फ फूट फैलाने में व्यस्त रहती है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 5, 2020
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का ध्यान ऐसे किसी मुद्दे पर नहीं जाता है। हम सब को ये संकल्प लेना चाहिए कि हर महिमा के शिक्षा और सुरक्षा के हक को कायम करेंगे।
बॉलीवुड की इस हस्ती पर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने का आरोप, रंगेहाथ गिरफ्तार
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राजनीति का मकसद जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देना है लेकिन ये गैरज़िम्मेदार सरकार सिर्फ फूट फैलाने में व्यस्त रहती है। बता दें कि कानपुर में आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छूट जाने से क्षुब्ध बर्रा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने शनिवार को फांसी लगा ली थी। रिक्शा चालक बंसल सक्सेना पत्नी आशा व दो बेटियों महिमा (18) और हेमा के साथ बर्रा आठ सी ब्लॉक में किराये के मकान में रहते हैं। आशा लोगों के घरों में काम करती हैं।
इसे पहले प्रियंका गांधी ने बदला लेने की बात कहने वाले उत्तर प्रदेश के भगवाधारी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए न सिर्फ उन्हें भगवा और हिंदुत्व का सार बताया था।