मजबूत बाल पाने के लिए करें इस जादुई पेड़ का प्रयोग

157 0

लंबे, घने और मजबूत बाल (Hair) तो हर कोई पाना चाहता है। इसके लिए लड़के-लड़कियां कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा भी लेते हैं लेकिन जरूरी नहीं की यह ट्रीटमेंट हर किसी को सूट करें।

वहीं कई बार इसके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर अपनी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

जी हां, आज हम आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना बताएंगे जिससे महीनेभर में ही आपके बाल लंबे, शाइनी व मजबूत बनेंगे।

नारियल तेल के साथ एलोवेरा

सामग्री

एलोवेरा जेल- 1 चम्मच

नारियल का तेल- डेढ़  चम्मच

बनाने व लगाने का तरीका

. इसके लिए एक कटोरी में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें।

. इसे अपने स्कैल्प अच्छे से लगाएं।

. 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

कैस्टल ऑयल

सामग्री

एलोवेरा जेल-  2 चम्मच

कैस्टर ऑयल- 2 चम्मच

विटामिन ई कैप्सूल ऑयल – 3

बनाने व लगाने का तरीका

. एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें।

. इसे स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मालिश करें।

. 20 मिनट बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर से धो लें।

Related Post

Mahakumbh

जीवंत हुईं संगम नगरी की दीवारें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनूठी पहल

Posted by - October 19, 2024 0
प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनूठी पहल ने संगम नगरी को एक बड़े कैनवास में तब्दील कर दिया है। महाकुंभ-…