उपेंद्र कुशवाहा

दरभंगा : ‘सीता माता’ को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के बिगड़े बोल

827 0

दरभंगा। राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की एक बार फिर जुबान फिसली है या वो जानबूझकर कुछ ऐसा बोलते हैं। जिनसे वो सुर्खियों में बने रहें। लेकिन इस बार उन्होंने हद ही कर दी ‘सीता माता’ को लेकर की अभद्र टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें :-पीएम के बाद अब भोजपुरी एक्‍टर निरहुआ भी बने चौकीदार, लिया माँ का आशीर्वाद 

उन्होंने कहा है कि ‘रामलीला में जब पर्दा उठता है, एक व्यक्ति सीता माता की रूप में आता है और जो लोग रामलीला देख रहे होते हैं, उनका सिर श्रद्धा से झुक जाता है। लेकिन, यदि आप पर्दे के पीछे जायेंगे, तो आपको वही सीताजी सिगरेट पीते हुए दिख जायेंगी। कुछ ऐसा ही चेहरा बीजेपी का है।’ उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-साध्‍वी प्रज्ञा ने दिया फिर विवादित बयान, अब इस नेता को बताया आतंकी? 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा  ‘बिहार जहां खड़ा था आज भी वहीं खड़ा है और बिहार कोई स्पेशल पैकेज नहीं मिला। नौकरियों में पिछड़ी जातियों का हक मारा गया। बिहार को लगा था कि उसके अच्छे दिन आएंगे लेकिन स्थिति जस की तस रही। केंद्र सरकार ने आरएसएस को एजेंडा लागू करने की कोशिश की। बिहार के उपचुनाव में हमें सीटें लड़ने को नहीं दी गईं, हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश हुई।’

Related Post

उन्नाव दुष्कर्म कांड: जब कानून और व्यवस्था काम नहीं करती तो भगवान पर भरोसा रखना चाहिए – ऋचा

Posted by - July 31, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। चर्चित रेपकांड की पीड़िता की कार रविवार की दोपहर गुरुबख्शगंज क्षेत्र में अटौरा गांव के पास सामने से…