यूपी एसटीएफ ने की धरपकड़, विदेशों से जुड़े तार

508 0

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से अरबों रुपए हड़पने वाली रियल स्टेट कम्पनियों, शाइन सिटी, शाइन क्वाइन, शाइन फूडस एण्ड वेवरेजेस व स्काई ओशियन आदि के सीएमडी राशिद नसीम के आईटी हेड सुनील कुमार जायसवाल को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल, लैपटाप, 4 एटीएम कार्ड, पैन-आधर कार्ड, पासपोर्ट व इंटरनेशनल एयर टिकट बरामद हुआ है।

एसटीएफ ने मल्टीलेवल मार्केटिंग के माध्यम से जनता से अरबों रुपए हड़पने वाली रियल स्टेट कम्पनियों, शाइन सिटी, शाइन क्वाइन, शाइन फूडस एण्ड वेवरेजेस व स्काई ओशियन आदि के सीएमडी राशिद नसीम के इण्डिया विजनेस हेड बृजमोहन कुमार सिंह, आदि को कुछ दिन पूर्व लखनऊ से गिरफ्तार किया था। पूछताछ से पता चला था कि राशिद नसीम द्वारा वेबसाइट व साफ्टवेयर बनवाकर दुबई से भारत में ठगी की जा रही है। इन साफ्टवेयर व वेबसाइटों का संचालन सुनील कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सुनील कुमार प्रयागराज में मौजूद हैं। इस सूचना पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि वह वर्ष 2018 से नेडकैब टेक्नोलाजी प्रयागराज में वेबसाइट, साफ्टवेयर डिजानर है।

अक्टूबर 2020 में राशिद नसीम अंकित सिंह व बृजमोहन सिंह द्वारा प्रोजेक्ट दिया गया था। इन प्रोजेक्ट को  मैने पूरा किया संचालन भी मेरे द्वारा किया जा रहा था। मार्च 2021 मे राशिद नसीम ने मुझको दुबई बुलाया जहॉ पर लगभग 80 टीम लीडरों का सेमीनार आयोजित किया गया था, जिसमें मैंने सभी को कम्पनी के प्लान व वेबसाइटों के बारे में जानकारी दी इसके बाद मंै 31 मार्च 2021 को भारत वापस आ गया और इन वेबसाइटों व साफ्टवेयरों को भी मैंने राशिद नसीम के कहने पर बनाया था और संचालन कर रहा था।

Related Post

AK Sharma

नगर विकास मंत्री ने शहरों में जलनिकासी के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

Posted by - May 30, 2023 0
लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने मानसून के दौरान एवं वर्षा ऋतु में शहरों में जलभराव…
Siddiqi Kappan

सिद्दीक कप्पन केस में सुप्रीम कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट, सुनवाई टली

Posted by - April 27, 2021 0
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan case)  ने रिहाई…
Stamp and Registration Department

सीएम योगी के निर्देश पर अब जल्द ही स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को मिलेगा नया हेडक्वार्टर

Posted by - April 12, 2025 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नागरिकों को उत्तम सेवाएं देने का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार जल्द ही स्टाम्प…