UP GOVT

….तो UP के शहरों में छात्रों को मिलेगी डॉरमेट्री की सुविधा

660 0
लखनऊ। योगी सरकार (UP Government) ने यूपी के शहरों में डॉरमेट्री की सुविधा को लेकर नीति बना दी है। केंद्र सरकार ने राज्यों को अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉन्प्लेक्स शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में यूपी सरकार ने शहरों में डॉरमेट्री बनाने की नीति बना दी है।

 अगर आप घूमने, परीक्षा देने या किसी अन्य कार्य से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी भी शहर में आ रहे हैं तो अब आपको महंगे होटलों आदि में ठहरना नहीं होगा।आप अपनी जेब के हिसाब से डॉरमेट्री (Dormitory) में भी ठहर सकते हैं। आमतौर पर रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाली ये सुविधा अब शहर के तमाम इलाकों में मिलेगी। योगी सरकार ने इसके लिए तैयारी कर ली है। ये पूरी कवायद केंद्र सरकार के अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉन्प्लेक्स के निर्णय के क्रम में है।

उत्तर प्रदेश में अब दूसरे शहरों से आने वाले पर्यटकों, प्रवासी और छात्रों को बेहद कम किराए पर एक बेड की डॉरमेट्री की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा 10 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की एक बेड के साथ एक अलमारी और एक लॉकर वाली होगी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग ने सभी शहरों के लिए इस बारे में एक नीति बना दी है, जिसे वह जल्दी जारी करने जा रहा है।

बेहद कम कीमत पर रुकने की व्यवस्था

दरअसल, इस निर्णय के पीछे की मंशा शहरों में आने वाले छात्रों, पर्यटकों और दूसरे यात्रियों को बेहद कम कीमत में रुकने की व्यवस्था मुहैया कराना है। केंद्र सरकार ने भी इस बारे में राज्यों को अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉन्प्लेक्स शुरू करने के निर्देश दिए थे। यूपी सरकार का यह फैसला इसी की एक कड़ी है।

प्राइवेट बिल्डर्स को मिली छूटयूपी सरकार(UP Government) ने यह फैसला कैबिनेट ने पास भी कर लिया है और अब इसके लिए नियम बनाए जा रहे हैं। इसके लिये सरकार प्राइवेट बिल्डर्स के साथ भी काम करेगी। अगर प्राइवेट बिल्डर सस्ते रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स बनाएंगे तो सरकार इसके लिए उनको एफएआर में 50% तक छूट देगी।

Related Post

Pankaj Chaudhary

ढोल, नगाड़ों की थाप और कार्यकर्ताओं के जयघोष के बीच हुई भाजपा प्रदेश‌ अध्यक्ष के नाम की घोषणा

Posted by - December 14, 2025 0
लखनऊ। ढोल नगाड़ों की थाप, फूलों की बौछार और भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के जयघोष के…

केंद्रीय वित्तमंत्री ने किया ‘मिशन शक्ति’ आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का निरीक्षण

Posted by - August 21, 2021 0
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ‘मिशन शक्ति’ (Mission Shakti) आधारित चित्रकला प्रतियोगिता…
Lieutenant Governor Admiral DK Joshi met CM Yogi

सीएम योगी से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उप राज्यपाल ने की भेंट

Posted by - January 23, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर अंडमान और निकोबार द्वीप…