यूपी: सीएम योगी ने अफसरों के साथ की बैठक,बोले- प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रित

448 0

लखनऊ। यूपी में कोविड-19 संक्रमण स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में हुई एक लाख 48 हजार 946 सैम्पल की टेस्टिंग में लखनऊ, कानपुर नगर और जालौन जिलों को छोड़ शेष किसी भी जिले में एक भी नया केस नहीं मिला हैं। इसी अलावा, 07 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए।

जानकारी के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम 9 की बैठक में अपने संबोधन में अफसरों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि, 75 जिलों में सिर्फ 5 संक्रमित मिलना कोविड पर प्रभावी नियंत्रण की पुष्टि करता है। अब तक एक्टिव कोविड केस की संख्या 94 रह गई है, जबकि, 16 लाख 87 हजार 108 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 42 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। स्थिति संतोषजनक है। त्योहारों में सतर्कता-सावधानी बनाए रखी जाए।

वहीं बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ तेज टीकाकरण की रणनीति कोविड से बचाव में कारगर रही है। प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 67 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। हमारे 03 करोड़ से अधिक प्रदेशवासी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि, 09 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा ली है। दूसरी डोज के लिए क्लस्टर मॉडल के आधार पर तेजी से टीकाकरण किया जाए।

साथ ही सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि, प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना अभियान स्वरूप में की जा रही है। अब तक स्वीकृत 548 में से 507 प्लांट्स लगाए जा चुके हैं। इन प्लांट्स के संचालन के लिए हर केंद्र पर न्यूनतम तीन प्रशिक्षित युवाओं की तैनाती की जाए। स्थानीय स्तर पर पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाए।

Related Post

#UPYogiBudget2023

Twitter पर 1 अरब, 20 करोड़ बार यूजर्स तक पहुंचा योगी का उपयोगी बजट, टॉप ट्रेंड हुआ #UPYogiBudget2023

Posted by - February 22, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी के इतिहास…
CM Yogi entered the fray for Delhi assembly elections

दिल्ली की दुर्गति करने का सबसे बड़ा अपराधी अरविंद केजरीवाल नाम का जीव हैः योगी

Posted by - January 23, 2025 0
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में उतरे। उनकी…