UP Board

UP में 8,513 केंद्रों पर संपन्न होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

596 0

लखनऊ । यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

अलीगढ़: किशोरी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) (UP Board) ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार बोर्ड (UP Board)  की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। समस्त केंद्रों का ब्योरा यूपी बोर्ड (UP Board)  की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है।

बता दें कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड(UP Board)  परीक्षा में इस बार 56,03,813 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 29,94,312 है। इसमें छात्र 16,74,022 व छात्राओं की संख्या 13,20,290 है, जबकि 12वीं में कुल 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसमें छात्रों की संख्या 14,73,771 और छात्राओं की संख्या 11,35,730 है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दिए जाने के बाद इन केंद्रों पर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी. केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में सभी केंद्र प्रभारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराया जा सके।

Related Post

Traffic is smooth in Prayagraj

प्रयागराज में ट्रैफिक सुचारू, बिना किसी बाधा के यात्री कर रहे संगम स्नान

Posted by - February 13, 2025 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच शहर…
Bike Taxi Captains

योगी सरकार रैपिडो के बाइक टैक्सी कैप्टन को देगी सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण

Posted by - May 26, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में सुशासन और जनसुरक्षा को बल दिया है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा, आपातकालीन…
CM Yogi

अनुच्छेद 51 वैश्विक शांति और सौहार्द की दिशा में भारत की सोच को दर्शाता है : योगी आदित्यनाथ

Posted by - November 22, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के आदर्श वाक्य के महत्व पर जोर देते हुए इसे भारत…