UP Board

UP में 8,513 केंद्रों पर संपन्न होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

677 0

लखनऊ । यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस बार बोर्ड की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड (UP Board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

अलीगढ़: किशोरी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) (UP Board) ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार बोर्ड (UP Board)  की परीक्षा में कुल 8,513 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। समस्त केंद्रों का ब्योरा यूपी बोर्ड (UP Board)  की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है।

बता दें कि 10वीं व 12वीं की बोर्ड(UP Board)  परीक्षा में इस बार 56,03,813 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 29,94,312 है। इसमें छात्र 16,74,022 व छात्राओं की संख्या 13,20,290 है, जबकि 12वीं में कुल 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसमें छात्रों की संख्या 14,73,771 और छात्राओं की संख्या 11,35,730 है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दिए जाने के बाद इन केंद्रों पर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम सूची में जिन केंद्रों का निर्धारण हुआ है, उसी में परीक्षा कराई जाएगी. केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में सभी केंद्र प्रभारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा को संपन्न कराया जा सके।

Related Post

AK Sharma

मैनपुरी विधान सभा चुनाव में इनके किले का दरवाजा गिराया था, अब पूरा किला ढहाना है : ए.के. शर्मा

Posted by - April 12, 2024 0
मैनपुरी। समाजवादियों का नारा है, खाली प्लाट हमारा है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे और जिसकी लाठी उसकी भैंस… यह…
Draupadi Murmu

राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार, मायावती ने लिया बड़ा फैसला

Posted by - June 25, 2022 0
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार…
Yogi government opened treasury on medical sector

योगी सरकार ने मेडिकल सेक्टर पर खोला खजाना, दिया 20 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा

Posted by - February 22, 2023 0
लखनऊ। मंजिलें लाख कठिन आयें, गुजर जाऊंगा। हौंसले हार के बैठूंगा तो मर जाऊंगा।। लाख रोकें ये अंधेरे, मेरा रास्ता…