उज्जैन। मध्यप्रदेश के एक पुलिस अधिकारी सचिन अतुलकर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। लोग अतुलकर के डांस की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में उज्जैन पुलिस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन अतुलकर भगवान शिव के गाने पर डांस कर रहे हैं। भोपाल में आईपीएस मीट 2020 के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
Jio ने बंद किया New Year 2020 ऑफर, पेश किया नया प्लान
महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या हुआ यह कार्यक्रम खूब चर्चा बंटोर रहा है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस समारोह में शामिल हुए थे। इस समारोह में अतुलकर ने शिव के गाने पर डांस किया है। उन्होंने धोती पहनकर और हाथ में धूनी लेकर मंच पर प्रस्तुति दी है। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या हुआ यह कार्यक्रम खूब चर्चा बंटोर रहा है।
https://www.facebook.com/ujjainpolice/videos/214866213129813/?t=1
शिव के गाने पर किया गया ये डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल
शिव के गाने पर किया गया ये डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और पुलिस अफसर के इस अवतार की हर कोई तारीफ कर रहा है। सचिन अतुलकर इससे पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं। मध्यप्रदेश में अतुलकर की बॉडी और फिटनेस के चलते उन्हें यूथ आइकन कहा जाता है।

