बेंगलुरु । कर्नाटक के विजयपुरा में दर्दनाक सड़क  हादसा (Road Accident) हो गया, जहां टवेरा कार की एक लॉरी से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में महाराष्ट्र के दो कबड्डी एथलीटों की मौके पर ही मौत हो गई।
कर्नाटक के विजयपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। हादसे में दो कबड्डी एथलीटों की मौके पर ही मौत हो गई. एथलीट की टवेरा कार की एक लॉरी से जोरदार भिड़ंत हो गई। बता दें 8 एथलीट महाराष्ट्र के बारामती गांव से कबड्डी प्रो लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र से आ रहे थे।
महाराष्ट्र के बारामत्ती जिले से आ रहे आठ खिलाड़ी में दो एथलीटों की मौके पर ही मौत हो गई है। छह एथलीट घायल हो गए, जिनका इलाज कोल्हारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। मृत एथलीटों की पहचान सोहेल (22) और महादेवा (20) के रूप में हुई।
महाराष्ट्र कोल्हारा पुलिस ने घटना स्थान पर आकर निरीक्षण किया। कोल्हारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
