इस फेस मास्क से घर में ही मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो

151 0

अब पार्लर जैसा ग्लो पाने के लिए आपको अपना कीमती समय और पैसा बर्बाद करने की बिल्कुल जरूरत नही है. आप किचन में मौजूद हल्दी (Turmeric) का उपयोग करके भी चमकदार व निखरता हुआ चेहरा पा सकती हैं. साथ ही प्राकृतिक हल्दी से बना ये ये फेस मास्क आपके चेहरे को कोई नुक्सान भी नही पहुचाएगा. आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही हल्दी का उपयोग सुन्दरता निखारने के लिए किया जाता आया है. तो आइये जानते हैं घर पर हल्दी से बना ये प्राकृतिक फेस मास्क बनाने की विधि…

कैसे बनाएं हल्दी गोल्ड फेशियल (Turmeric Gold Facial) 

पहला स्टेप

* फेशियल के पहले स्टेप के लिए क्लिंजर तैयार करें, जिसके लिए आप 2 चम्मच कच्चा दूध लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं.

* अब तैयार किए गए क्लिंजर में रूई को भिगोकर उससे अपना चेहरा साफ करें.

दूसरा स्टेप

* आप चेहरे के लिए स्क्रब तैयार करें जिसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 चम्मच सूजी, थोड़ी सी हल्दी, शहद और कुछ बूंदे कच्चे दूध की. आप चाहे तो दूध की जगह गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

* अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.

* इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर स्टीम दें और इसी तौलिए से अपना चेहरा साफ कर लें.
* आप चाहे तो इसकी जगह सीधा गर्म पानी करके भी चेहरे को स्टीम दे सकते हैं.

तीसरा स्टेप

* चेहरे की मसाज करने के लिए बिल्कुल नैचुरल क्रीम बनाएंगे जिसके लिए घर का बना दही ही लें, इसमें थोड़ी सी हल्दी, बादाम की तेल की कुछ बूंदे डालें. आप चाहे तो बादाम तेल की जगह जैतून का तेल भी ले सकते हैं.

* इन तीनों चीज़ों को अच्छे से मिलाकर क्रीम वाला टेक्सचर दें. इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर मसाज करें.

* करीब चार 4 से 5 मिनट के लिए चेहरे की मसाज करें. इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें.

फेस मास्क बनाने के लिए:

* इसे बनाने के लिए आधा चम्मच बेसन लें, इसमें हल्दी, शहद और बिल्कुल थोड़ा सा दूध डालें.

* इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.

* अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.

* 15 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

* नॉर्मल पानी से धोने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं. इसके बाद आप जो भी मॉश्चराइज़र या क्रीम आप लगाते हैं वो लगाएं.

ध्यान रखने वाली बातें:

* हल्दी का पैक या फेशियल करने के बाद धूप में न निकलें.

* बेहतर होगा कि आप हल्दी गोल्ड फेशियल को रात के समय करें.

* घर पर बनी हुई हल्दी का ही इस्तेमाल करें, बाजार में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल न करें क्योंकि उसमें फूड कलर का मिला हुआ होता है.

 

Related Post

CM Yogi

UP में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, ज्यादा प्रभावित जिलों में 8 बजे से नाइट कर्फ्यू भी

Posted by - April 20, 2021 0
लखनऊ। कोरोना वायरस के महासंकट के बीच उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend lockdown) का ऐलान कर दिया गया है।…
Mamta angry on amit shah

कूचबिहार हिंसा पर बोले अमित शाह, कहा – मौत पर भी तुष्टिकरण करती हैं ममता दीदी

Posted by - April 11, 2021 0
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में एक रोड शो का…
Hemnat Biswa Sharma

BJP नेता हिमंता बिस्वा सरमा को राहत, चुनाव प्रचार पर लगी रोक की अवधि को चुनाव आयोग ने घटाया

Posted by - April 3, 2021 0
नई दिल्ली। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आय़ोग को 30 मार्च को एक शिकायत सौंपी थी। इसमें आरोप लगाया…