Haryana Assembly

हरियाणा विधानसभा में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

108 0

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में बुधवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन टाटा समूह के मालिक एवं पद्मश्री रतन टाटा समेत कई दिवंगतों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के भाषण के बाद शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को सदन की तरफ से श्रद्धांजलि भेंट करते हुए उनके कार्यकाल को याद किया।

इसके बाद हरियाणा के राज्य मंत्री रहे चौधरी भागी राम व हरी सिंह सैनी को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। सदन में पूर्व विधायक रणधीर सिंह, नरेश यादव, सुभाष चौधरी तथा राकेश दौलताबाद को याद करते हुए उनके द्वारा सदन की कार्यवाही में दिए गए योगदान को याद किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी हरी सिंह, हरियाणा के शहीद सैनिकों को विधानसभा में श्रद्धांजलि भेंट की गई।

विधानसभा (Haryana Assembly)  में महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में हुए स्कूल वैन हादसे में मारे गए छह बच्चों को भी श्रद्धांजलि भेंट करते हुए इसे बेवक्त हुई दुखद घटना करार दिया गया।

हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly)  के शीतकालीन सत्र के दौरान आज कांग्रेस विधायक दल के नेता के बगैर ही सदन में पहुंची थी। इसके बावजूद कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने समूचे सदन की तरफ से दिवंगतों को श्रद्धांजलि भेंट की। इसके बाद सभी दलों ने मृतकों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।

Related Post

IGI

आईजीआई एविएशन दिल्ली में निकली बंपर भर्ती, देखें अंतिम तिथि

Posted by - March 27, 2022 0
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एविएशनसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 1095 ग्राहक सेवा एजेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा…
CM Dhami

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय से भेंट की

Posted by - February 2, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय (Dr.…