IAS,transfer

यूपी में हुए 7 PCS और 5 IAS के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

399 0

लखनऊ। यूपी सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों का तबादला किया है। इस बार सरकार ने कुल 12 अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें 7 पीसीएस (PCS) अधिकारी हैं और 5 आईएएस (IAS) अधिकारी हैं। सात मुख्यमंत्री कार्यालय में तीन नए विशेष सचिव को नियुक्त किया गया है। जिसमें से दो आईएएस और एक पीसीएस को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव (Special Secretary) के तौर पर नियुक्ति हुई है

गोंडा जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं ईशान प्रताप सिंह का भी तबादला कर दिया गया है उन्हें भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले ईशान प्रताप श्रावस्ती जिले के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे।

IAS अफसरों के तबादले (Transfer)

वहीं, आजमगढ़ केजॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा बनाया गया है। आईएएस अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती बनाये गए हैं।

यूपी में 5 IAS और 7 PCS अफसरों के ट्रांसफर, शशांक त्रिपाठी बने CM योगी के विशेष सचिव - yogi government transfer 5 ias and 7 pcs officers in uttar pradesh see

अनुभव सिंह जॉइंट मजिस्ट्रेट बागपत के पद पर तैनात थे। आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग का भी तबादला कर दिया गया है उन्हें अपर प्रबंध निदेशक UPSRTC बनाया गया है।

मां का आशीर्वाद लेकर अवधपुरी पहुंचे योगी

पीसीएस अफसरों के तबादले (Transfer)

जिन सात PCS अधिकारियों का ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया।

UP में 5 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 7 PCS के तबादले...शशांक त्रिपाठी बने CM योगी के विशेष सचिव - 5 ias officers transferred in up 7 pcs transferred shashank tripathi

इसी तरह, अमेठी में अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) सुशील प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) बनाया गया है। लखनऊ में सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमेठी बनाया गया है।

7 PCS और 5 IAS के ट्रांसफर, शशांक त्रिपाठी बने CM योगी के विशेष सचिव

Related Post