आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत

744 0

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या अब 14 तक पहुंच गई है, जिनमें से 12 की पहचान हो गई

मामला खंगर इलाके का है जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस आगे जा रहे कंटेनर से जा टकराई। जिसके चलते दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या अब 14 तक पहुंच गई है, जिनमें से 12 की पहचान हो गई है। फिलहाल अभी तक दो लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है।

पुलिस का कहना है इस हादसे में 25 लोग गंभीर रुप से घायल

पुलिस का कहना है कि हादसे में मुकेश कुमार, कलमुद्दीन, विनोद कुमार, हरिंदर पासवान, भगवान चौधरी, ट्रक ड्राइवर भूरा सिंह, चंदन महतो, नागेश्वर शाह, गुलशन कुमार, अनिल शाह, राकेश कुमार और चंदन सहित दो और लोगों की मौत हुई है। मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। शाम तक शवों का पोस्टमार्टम होने की संभावना है। पुलिस का कहना है इस हादसे में 25 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Related Post

DM Reena Joshi

जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का DM रीना जोशी ने किया निरीक्षण

Posted by - May 18, 2023 0
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी (DM Reena Joshi)  ने जनपद के विकासखंड बेरीनाग क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत…