UP

यूपी में कुल 1,645 एक्टिव केस, 178 लोगों ने दी कोरोना को मात

318 0

लखनऊ: देश के दूसरे प्रदेशों में जहां एक बार फिर कोविड (Covid) के केस में बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं उत्तर प्रदेश (UP) में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है। एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति के कारण बीते 24 घंटों में यूपी (UP) में पॉजिटिविटी मात्र 0.03 प्रतिशत रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी (Positivity) दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश होने के बावजूद कम समय यूपी में टीके का कवच प्रदेशवासियों को दिया गया है। ‘फोर टी’ रणनीति के तहत यूपी ने कम समय में न सिर्फ संक्रमण पर काबू पाया बल्कि कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को भी रोकने में सक्षम है।

प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 42 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रदेश में 17 करोड़ 50 लाख से अधिक को टीके की पहली डोज और 15 करोड़ 58 लाख को दूसरी डोज दी जा चुकी है। यूपी के 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है, जबकि 94.79 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

15-17 आयु वर्ग के 98.72 प्रतिशत किशोरों को पहली और 82.5 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के 92 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52 प्रतिशत को दोनों डोज दी जा चुकी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 18 साल के लोगों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक करने के आदेश भी दिए हैं।

बॉबी देओल ने बेटे को 21वें जन्मदिन पर दी बधाई, कहा ‘my angel’

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्‍या 1,645

प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,645 है। इसमें 1,563 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 29 लोग अस्पतालों में डॉक्‍टरों की निगरानी में हैं। बीते 24 घंटों में 86 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 318 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इस बीच 178 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी, यहां 234 रुपए में बिक रहा है तेल

Related Post

Free Sanitary Pad Corner

स्वच्छ महाकुम्भ की तरफ बढ़ा एक और कदम, महाकुम्भ में ‘फ्री सेनेटरी पैड काॅर्नर’ का उद्घाटन

Posted by - January 11, 2025 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महा कुम्भ को दिव्य, भव्य और स्वच्छ स्वरूप देने के संकल्प को धरातल पर उतारने के प्रयास…
CM Yogi

रंगपर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में चटक होता है समरसता का रंग

Posted by - March 11, 2025 0
गोरखपुर। सामाजिक समरसता के सतत विस्तार के साथ लोक कल्याण ही नाथपंथ का मूल है। आधुनिक कालखंड में ब्रह्मलीन महंत…
Bulandsahar news

बुलंदशहर: हाई स्कूल पास नौकरी के लिए हाई क्वालीफाइड बेरोजगारों की कतार

Posted by - March 7, 2021 0
बुलंदशहर। रविवार को विकास भवन में जिले के 16 ब्लाकों में नेहरू युवा केंद्रों के लिए 4-4 वालंटियर्स की भर्ती…