UP

यूपी में कुल 1,645 एक्टिव केस, 178 लोगों ने दी कोरोना को मात

356 0

लखनऊ: देश के दूसरे प्रदेशों में जहां एक बार फिर कोविड (Covid) के केस में बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं उत्तर प्रदेश (UP) में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है। एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति के कारण बीते 24 घंटों में यूपी (UP) में पॉजिटिविटी मात्र 0.03 प्रतिशत रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी (Positivity) दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश होने के बावजूद कम समय यूपी में टीके का कवच प्रदेशवासियों को दिया गया है। ‘फोर टी’ रणनीति के तहत यूपी ने कम समय में न सिर्फ संक्रमण पर काबू पाया बल्कि कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को भी रोकने में सक्षम है।

प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 42 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रदेश में 17 करोड़ 50 लाख से अधिक को टीके की पहली डोज और 15 करोड़ 58 लाख को दूसरी डोज दी जा चुकी है। यूपी के 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है, जबकि 94.79 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

15-17 आयु वर्ग के 98.72 प्रतिशत किशोरों को पहली और 82.5 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के 92 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52 प्रतिशत को दोनों डोज दी जा चुकी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 18 साल के लोगों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक करने के आदेश भी दिए हैं।

बॉबी देओल ने बेटे को 21वें जन्मदिन पर दी बधाई, कहा ‘my angel’

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्‍या 1,645

प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,645 है। इसमें 1,563 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 29 लोग अस्पतालों में डॉक्‍टरों की निगरानी में हैं। बीते 24 घंटों में 86 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 318 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इस बीच 178 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी, यहां 234 रुपए में बिक रहा है तेल

Related Post

CM Yogi

नया भारत छेड़ता नहीं, छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं: सीएम योगी

Posted by - March 13, 2024 0
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नाथ नगरी कारिडोर…
Swachh Survekshan

Swachh Survekshan 2023: फिर चमकेगा यूपी, वाराणसी और प्रयागराज को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

Posted by - January 8, 2024 0
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दिशा-निर्देश में उत्तर प्रदेश के नगर-नगर स्वच्छता का श्रेष्ठ प्रदर्शन हो रहा…
President

कमजोरों के प्रति संवेदना और असहायों की सेवा से ही बढ़ेगी समरसता: राष्ट्रपति

Posted by - June 6, 2022 0
मगहर (संतकबीरनगर): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने कहा कि समाज के कमजोर लोगों के प्रति संवेदना रखे…
CM Yogi

सीएम योगी ने कल्याण सिंह को किया नमन, अर्पित की श्रद्धांजलि

Posted by - January 5, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंदिर आंदोलन के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व…