TMC leader shot dead

TMC नेता को मारी गोली, गंभीर हालत में कोलकाता रेफर

705 0

राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को मिली प्रचंड जीत के बाद अब तृणमूल कांग्रेस (TMC)  के भीतर ही लड़ाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह हुगली जिले के बांसबेड़िया के बेलतल्ला बाजार में इलाके में बांसबेड़िया नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन आदित्य नियोगी को गोली मार दी गई।

बताया जा रहा है कि आदित्य नियोगी फल खरीदने बाजार गए थे। तभी किसी ने पीछे से उनके पीठ पर गोली मार दी। इससे पहले की बाजार के दुकानदार कुछ समझ पाते हमलावर फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में घायल तृणमूल (TMC)  नेता  को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया।

Azam Khan की बिगड़ी हालत, फेफड़ों में हुआ गंभीर संक्रमण

घटना की खबर सुनकर चुंचूड़ा के विधायक असित मजूमदार, सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता व अन्य तृणमूल (TMC)  नेता  मौके पर पहुंचे। स्थानीय विधायक तपन दासगुप्ता ने मांग की कि पुलिस मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व भी कड़ी कार्रवाई करेगा।

घायल तृणमूल (TMC)  नेता आदित्य नियोगी ने कहा कि सत्यरंजन शील के इशारे पर उनपर हमला हुआ है। बताते चलें कि इस गोलीकांड के आरोपित सत्यरंजन शील वर्तमान में बांसबेड़िया नागरपालिका की प्रशासक अरिजीत शील के पति हैं।

Airforce के विशेष विमान से 147 Oxygen concentrators पटना पहुंचे

स्थानीय लोगों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस(TMC)  की जीत के बाद इलाका दखल करने को लेकर यह घटना घटी है। इस घटना के बाद आदित्य नियोगी के समर्थकों पर इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी करने का भी आरोप लगा है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।

Related Post

CM Dhami expressed gratitude to PM Modi

PM ने उत्तराखंड को दिया ₹1200 करोड़ का राहत पैकेज, CM ने जताया आभार

Posted by - September 11, 2025 0
देहारादून। देवभूमि उत्तराखंड हाल के वर्षों में कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर चुका है। बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने…
AMIT SHAH IN KRELA

केरल: कांग्रेस का मतलब ‘कंफ्यूज पार्टी’, विकल्प देख रही जनता-अमित शाह

Posted by - March 24, 2021 0
केरल /(त्रिप्पुनिथुरा) । केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को केरल के त्रिप्पुनिथुरा में…