कीवी के ये फेस मास्क से सर्दियों में भी निखरेगी त्वचा

104 0

कीवी (Kiwi) विटामिन सी, के, और ई के साथ कई अन्य आवश्यक खनिजों से भरपूर फल है। इसमें विटामिन ए भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह कोलेजन बनाने में और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने में मदद करता है। कीवी के काले बीज में फैटी एसिड ओमेगा 3 तेल होता है जो त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा है।

कीवी (Kiwi) से बनाए गए फेस पैक त्वचा को मुलायम और कोमल रखते हैं। ठंड के मौसम में स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। अमूमन इस मौसम में लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके अलावा आपको कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाकर अपनी स्किन को पैम्पर करें। कीवी फ्रूट फेस मास्क में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा, यह आपके स्किन कोलेजन को बूस्ट अप करता है, जिससे आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंटर में कीवी की मदद से बनने वाले कुछ फेस मास्क (Kiwi Face Pack) के बारे में बता रहे हैं-

कीवी (Kiwi) और बादाम के तेल से बनाएं फेस मास्क

कीवी के साथ बादाम का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। बादाम में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को जीवंत बनाने में मदद करता है।साथ ही ये फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम भी करता है। इसका इस्तेमाल टैनिंग कम करने के लिए भी किया जा सकता है।

सामग्री

– 1 कीवी
– 3-4 बूंदे बादाम का तेल
– 1 बड़ा चम्मच बेसन

फेस मास्क बनाने का तरीका

– सबसे पहले आप कीवी को अच्छी तरह मैश कर लें।
– इसके बाद आप इसमें बादाम का तेल और बेसन डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
– ध्यान दें कि आप सभी चीजों को बेहद अच्छी तरह मिक्स करें।
– अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
– करीबन 10-15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को वॉश कर लें और फिर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

कीवी और एलोवेरा जेल से बनाएं फेस मास्क

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप कीवी और एलोवेरा जेल की मदद से भी फेस मास्क बना सकते हैं।

सामग्री

– 1 कीवी
– एक चम्मच एलोवेरा जेल

फेस मास्क बनाने का तरीका

– सबसे पहले आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसमें से फ्रेश जेल निकाल लें।
– अब आप कीवी को अच्छी तरह मैश कर लें।
– इसके बाद आप कीवी के पल्प और एलोवेरा जेल को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
– अब आप अपने फेस को क्लीन करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

दही और कीवी फेस पैक

कीवी और दही को मिला कर चेहरे पर लगाने से इसकी गुणवत्ता अधिक बढ़ जाती है।इस फेस पैक से स्किन कोमल और चमकदार बनती हैं।इस फेस पैस से त्वचा को इलास्टिसिटि भी मिलती है।

सामग्री
– एक कीवी का गूदा
– 1 चम्मच दही

ऐसे बनाएं

– एक बाउल में कीवी का गूदा लें और इसमें दही को अच्छे से मिला लें।
– अब इस मिश्रण को अपनी गर्दन और चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
– 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
– थोड़ी देर बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें

Related Post

cm yogi in assam

कांग्रेस नेतृत्व कभी सुधरने वाला नहीं है, उसे छोड़ दें अपने हाल पर : योगी आदित्यनाथ

Posted by - March 23, 2021 0
असम।  पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे पार्टियों के बीच चुनावी…

आपकी भी हैं पतली आईब्रो, तो 10 दिन में घना और काला बना देगा ये नुस्खा

Posted by - August 19, 2019 0
लखनऊ डेस्क। बहुत सारी लड़कियां नया लुक पाने के लिए आईब्रो के साथ तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करती हैं। लेकिन जिन…