राजधानी में चोरों ने जेसीबी मशीन की उड़ाई बैट्री

856 0

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ रेलवे क्रासिगं के पास स्थित एक घर के बाहर खड़ी जेसीबी मशीन में लगी बैट्री बीते शुक्रवार की देर रात कार सवार बैखोफ चोर चुरा ले गये। शनिवार की सुबह जेसीबी मालिक सो कर उठा तो उसे चोरी की घटना का पता चला। वहीं चोरी की घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी है।
मोहनलालगंज के मऊ निवासी वेद यादव रेलवे क्रासिगं के पास गोसाईगंज मार्ग किनारे रहते है।

मलिहाबाद ब्लॉक में धूमधाम से मनाई संत रविदास जयंती

उनकी जेसीबी मशीन शुक्रवार की रात घर के बाहर खड़ी थी। देर रात एक बजे के करीब कार से आये बैखोफ चोर बाक्स का ताला तोड़कर बैट्री चुरा ले गये। शनिवार की सुबह जेसीबी मालिक सो कर रहे उठे तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होने पड़ोसी के यहा लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी तो उसमें कार से आये चोर जेसीबी मशीन से बैट्री खोलने के बाद कार से भगाते दिखे। वही पीड़ित मालिक ने पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।

Related Post

CM Bhajan Lal

सीएम भजनलाल का तोहफा, पूंछरी का लौठा व गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास

Posted by - December 15, 2024 0
जयपुर। अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने तोहफे दिए। सीएम भजनलाल ने रविवार को…