पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी, जानें आज के रेट

598 0

नई दिल्ली। आज हफ्ते के दूसरे दिन लोगों को थोड़ी राहत मिली। पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में आज कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। भारतीय तेल कंपनियों के जरिए आज जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, मंगलवार को पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर है। बता दें कि अक्टूबर में आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं, इससे पहले 04 अक्टूबर को तेल की कीमतों में स्थिरता आई थी।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.41 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 101.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि दिल्ली में आज इसकी कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मुंबई में बिक रहा है।

 प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार है-

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली 104.44  93.17
मुंबई 110.41 101.03
कोलकाता 105.05 96.24
चेन्नई 101.76 97.56
भोपाल 112.96 102.25
लखनऊ 101.43 93.57

बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, अब डीजल की दरें भी कई राज्यों में उस स्तर को पार कर गई हैं। केरल, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और लेह में डीजल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। जबकि अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड भी 80 डॉलर के पार है। हालांकि, आज (मंगलवार) यानी 12 अक्टूबर को देशभर में तेल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। जबकि बीते लगातार 7 दिन पेट्रोल और डीजल महंगा होने के साथ कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं।

 6 अक्टूबर से लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
अक्टूबर महीने की बात करें तो सिर्फ 4 अक्टूबर को छोड़कर अन्य सभी दिन तेल महंगा हुआ है। वहीं, 6 अक्टूबर से लगातार 7 दिन यानी 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। जबकि डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। एक महीने पहले ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 72 डॉलर प्रति बैरल था।

Related Post

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस : 81 हजार शिक्षकों को दिया जाएगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

Posted by - March 14, 2020 0
नई दिल्ली। केरल इंफ्रास्ट्रचर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (केआईटीई) ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य के 81 हजार से अधिक प्राथमिक…
CM Dhami appreciated the achievement

UK-GAMS ने जीता प्रधानमंत्री का उत्कृष्टता पुरस्कार, सीएम धामी ने की उपलब्धि की सराहना

Posted by - April 24, 2025 0
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को कहा कि यह सभी उत्तराखंडियों के लिए…
E-Charging

ग्रीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल, मार्ग पर मिल रही ई चार्जिंग की सुविधा

Posted by - May 15, 2025 0
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, प्रदेश सरकार ने इस यात्रा सीजन से 25 स्थानों पर ई…
Kartik Purnima

रोहिणी नक्षत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर करें ये 3 उपाय, बरसेगी लक्ष्मी की कृपा

Posted by - November 29, 2020 0
लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) स्नान पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। सोमवार को सुबह पूर्णिमा तिथि को रोहणी नक्षत्र होने…