पांच किलो प्याज खरीदते देख आया शादी का रिश्ता!

लड़के को पांच किलो प्याज खरीदते देख आया शादी का रिश्ता! वीडियो वायरल

899 0

नई दिल्ली। सोशल मीडियो वीडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर आजकल प्याज़ के बढ़ते दाम के माहौल को देख कर लोग इस पर फनी वीडियो बना रहे हैं। महंगी प्याज़ की मार को लेकर टिकटॉक पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ फनी वीडियोज़।

इस वीडियो में एक आदमी खाना खा रहा है, और नज़ारा कुछ ऐसा है कि उसके सामने धागे में प्याज़, टमाटर लटके हुए है। वह आदमी एक बार खाता है और फिर प्याज सूंघ लेता है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और इसे अब तक 1.5 करोड़ लोग लाइक कर चुके हैं।

दूसरे वीडियो इससे भी ज़्यादा मज़ेदार है और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बच्चा कह रहा है कि ‘अभी मैं प्याज़ की दुकान पर पांच किलो प्याज ले रहा था। तो पास वाली आंटी अपने पति से बोलीं कि यह लड़का अपनी रिया के लिए कैसा रहेगा?

इसके अलावा एक वीडियो में देखा जाए तो सड़क पर जा रही है एक लड़की को रास्ते में पड़े हुए 600 रुपये के साथ प्याज़ भी दिखाई देता है, लेकिन लड़की पैसों की जगह प्याज़ को लेकर भाग जाती है। इस वीडियो को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और मज़े ले रहे हैं।

Related Post

CM Dhami

पूर्व की सरकारों के असंभव लगने कार्यों पर आज की सरकार ले रही निर्णय: सीएम धामी

Posted by - April 13, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami ) ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।…
Sudeep Jain

ममता को चुनाव आयुक्त की दो टूक, सत्तारूढ़ दल से करीबी के आरोप में अपमानित करना ठीक नहीं

Posted by - March 17, 2021 0
कोलकाता ।  कोलकाता प्रभारी उप चुनाव आयुक्त (Deputy Election Commissioner) सुदीप जैन (Sudeep Jain) ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से…