सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंची बिटकॉइन की कीमम, 24 घंटे में 3% से ज्यादा का आया उछाल

509 0

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत शुक्रवार को 60,000 डॉलर के पार पहुंच गई। 6 महीने में पहली बार इसकी कीमत इस स्तर पर पहुंची है। निवेशकों के बीच यह धारणा मजबूत हुई है कि अमेरिकी रेग्युलेटर्स बिटकॉइन से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को मंजूरी दे देंगे। इस कारण बिटकॉइन की कीमत में उछाल देखी जा रही है। यह अपने रेकॉर्ड हाई लेवल के करीब पहुंच गई है। अप्रैल के मध्य में इसकी कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंची थी।

पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत में करीब 1900 डॉलर (करीब 1.42 लाख रुपये) यानी 3 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखा गया। गौरतलब है कि इसके पहले अप्रैल मध्य में बिटकॉइन ने 64,778 डॉलर का अपना ऑलटाइम हाई लेवल हासिल किया था।

गौरतलब है कि पिछले महीने में चीन द्वारा बिटकॉइन पर प्रतिबंध लगाने की वजह से यह 21 सितंबर को यह 39,646.80 डॉलर के काफी निचले स्तर तक पहुंच गया था। इस साल 10 मई को बिटकॉइन 59,523.9 डॉलर तक पहुंचा था। उसके बाद पहली बार बिटकॉइन 60,000 डॉलर के पार पहुंच गया है।

मार्च 2020 में तो बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर से भी कम थी, लेकिन इस साल अप्रैल मध्य तक यह 64,778 डॉलर तक पहुंच गया। इसके बाद इसमें फिर गिरावट आई। अब अक्टूबर में यह फिर से उछाल हासिल करता दिख रहा है।

भारत में बिटकॉइन के अलावा दूसरे क्रिप्टोकरेंसी भी काफी लोकप्रिय दिख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के क्रिप्टोकरेंसी प्रोडक्ट NFT कलेक्शन के द्वारा तीन घंटे के भीतर ही 10 लाख BOLLY टोकन बेच लिए गए। अब तक यह 34 लाख से ज्यादा टोकन बेच चुका है।

पिछले 24 घंटे में दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी बढ़ती दिखी हैं। Ethereum में करीब 5 प्रतिशत और Binance Coin में करीब 2 प्रतिशत की तेजी आई है।

 

Related Post

priyanka gandhi Jhumur dance in assam

असम : प्रियंका गांधी ने आदिवासियों के साथ किया झुमुर नृत्य

Posted by - March 1, 2021 0
असम। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandi) वाड्रा सोमवार को चुनाव प्रचार…
युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या

Posted by - March 8, 2021 0
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में रविवार को 20 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर कथित रूप से हत्या…