Police

व्यापारी से लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

264 0

लखनऊ: आम्रपाली मार्केट, इंदिरा नगर (Indira Nagar) के किराना व्यापारी (Grocery store) अमित जैन से असलहे की नोक पर दुस्साहसिक तरीके से की गई लूट के अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने तथा रकम की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम (Police team) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आदर्श व्यापार मंडल ने बुधवार को “पुलिस सम्मान समारोह” आयोजित कर सम्मानित किया।

“पुलिस सम्मान समारोह” आम्रपाली मार्केट चौराहे, इंदिरा नगर पर स्थित सेरेमनी पॉइंट गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा “पुलिस -रत्न सम्मान” से नवाजा गया तथा एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा, एसीपी अपराध शाखा योगेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर रामेश्वर कुमार, निरीक्षक अपराध शाखा तेज बहादुर सिंह, गाजीपुर थाना अपराध प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश राय सहित खुलासा करने वाली टीम के 19 पुलिसकर्मियों को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा व्यापारियों द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर पुलिस टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा जहां संगठन एक ओर व्यापारियों के साथ कोई अपराधिक घटना घटने पर रोष एवं आक्रोश प्रकट करता है तथा व्यापारी हितों की अनदेखी होने पर विरोध प्रदर्शन करता है वहीं दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने पर संगठन सराहना एवं प्रशंसा भी करता है, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कुछ माह पूर्व घटित अलीगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति ज्वेलर्स के वहां हुई लूट कांड का खुलासा करने, कुछ दिन पूर्व मड़ियाव थाना क्षेत्र में दोना पत्तल व्यापारी के वहां हुई लूट कांड का खुलासा करने तथा अनेक अन्य अवसरों पर व्यापारियों की सहायता करने वाले संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी, एवं एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह को “पुलिस रत्न सम्मान” से सम्मानित किया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी ने इस अवसर पर कहा जनता द्वारा प्रशंसा एवं सराहना किए जाने पर टीम को और अधिक कार्य करने का प्रेरणा मिलती है। सम्मान समारोह का संचालन ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे तथा ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह में संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ किदवई, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर महामंत्री विजय कनौजिया, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव ,ट्रांस गोमती वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ,उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उमेश सनवाल, सर्वेश मिश्रा, नरेंद्र शर्मा ,मसीह उज्जजमा गांधी, मोहम्मद रिजवान,आरके रावत, राजा राम रावत, धर्मेंद्र गुप्ता, कमल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, अरशद सफीपुरी, आम्रपाली मार्केट अध्यक्ष ताज इदरीसी, कार्यवाहक अध्यक्ष रित्विक जयसवाल, ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष एवं आम्रपाली इकाई सहित कई बाजारों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस रत्न सम्मान से नवाजे गए :-

1. नीलाब्जा चौधरी (संयुक्त पुलिस आयुक्त)

2. प्राची सिंह (एडीसीपी उत्तरी)

प्रशस्ति पत्र पाने वाले:-

1. सुनील कुमार शर्मा (एसीपी गाजीपुर)
2.योगेश कुमार
(एसीपी क्राइम)
3. रामेश्वर कुमार
( प्रभारी निरीक्षक ,थाना गाजीपुर )
4. तेज बहादुर सिंह (निरीक्षक अपराध शाखा )
5 .कमलेश राय
(प्रभारी अपराध, गाजीपुर थाना)
6. पंकज सिंह
(उप निरीक्षक, थाना गाजीपुर)
7. गुड्डू प्रसाद
(चौकी इंचार्ज लेखराज)
8. उत्कर्ष त्रिपाठी (उप निरीक्षक ,थाना गाजीपुर)
9. दिलीप मिश्रा (उपनिरीक्षक, अपराध शाखा)
10. शिवमंगल सिंह
(उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी मुंशी पुलिया)
11. धर्मराज सिंह (उपनिरीक्षक गाजीपुर )
12. भरत पाठक ( चौकी इंचार्ज ,खुर्रम नगर) 13. श्री दुर्गेश बाजपेई
(हेड कांस्टेबल क्राइम गाजीपुर)
14 अजय शंकर यादव (हेड कांस्टेबल गाजीपुर थाना )
15 फरहान गनी
( हेड कांस्टेबल, गाजीपुर) 16. श्री मिथिलेश (कॉन्स्टेबल गाजीपुर)
17. रजनीश
( कॉन्स्टेबल, गाजीपुर )
18. धर्मेंद्र सिंह (कॉन्स्टेबल, गाजीपुर )
19. दलबीर सिंह (कांस्टेबल क्राइम, गाजीपुर)

Related Post

srikant sharma

विधान परिषद में जोरदार हंगामा, जवाब नहीं दे पाए श्रीकांत शर्मा

Posted by - February 24, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के अंतर्गत आज बुधवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज…
covid-19

घातक होती कोरोना की लहर

Posted by - April 17, 2021 0
कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह के अध्ययन आ रहे हैं, वे बेहद डरावने हैं।  रिसर्च जर्नल लैंसेंट का दावा…
Gorakhpur

चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने किया पहला जनता दर्शन

Posted by - April 5, 2022 0
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार की सुबह यहां…