मोहाली: मुबारकपुर (Mubarakpur) चौकी प्रभारी गुलशन कुमार को शुक्रवार की रात अपने कार्यालय में एक आगंतुक के साथ शराब पीते पकड़े जाने के बाद उनके पद से निलंबित कर दिया गया था। डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा (Kuljit Singh Randhawa) ने शुक्रवार रात मुबारकपुर चौकी (Mubarakpur Chowki) में अचानक रेड की। गुलशन कुमार को कथित तौर पर उनके कार्यालय में शराब पीते हुए ‘रंगे हाथ’ पकड़ा गया था।
हाई ड्रामा तब हुआ जब डेरा बस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा रात करीब 10 बजे गुलशन कुमार के कार्यालय पहुंचे। विधायक जब पुलिस चौकी पहुंचे तो कार्यालय की मेज पर आधी खाली शराब की बोतल, सोडा, पानी की बोतलें और नमकीन थे।अपने खून में अल्कोहल की मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए विधायक बाद में पुलिस प्रभारी को डेरा बस्सी सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि नमूने खरार प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। विधायक ने मौके की वीडियोग्राफी भी करवाई। उन्होंने चौकी प्रभारी को फटकार लगाई और पूछा कि अगर कानून रक्षा करने वाले ही कानून तोड़ने लगे तो देश का क्या होगा।
विधायक ने बाद में डेरा बस्सी के डीएसपी गुरबख्शीश सिंह को फोन किया, जिन्होंने मोहाली के एसएसपी विवेक एस सोनी के निर्देश पर गुलशन कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं गुलशन ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे तभी उनका दोस्त पोस्ट के अंदर शराब की बोतल लेकर आया। गुलशन ने कहा है कि विधायक के पहुंचते ही वह अपने दोस्त के साथ शराब पीने ही वाला था।
यह भी पढ़ें: हिन्दुस्थान समाचार समूह लगातार अपने ध्येय वाक्य का अनुसरण करते हुए बढ़ रहा आगे
चौकी प्रभारी गुलशन ने पहले तो सफाई देने का प्रयास किया लेकिन बाद में बच्चों के भविष्य का वास्ता देते हुए माफी मांगी। विधायक रंधावा ने डीएसपी डेराबस्सी गुरबख्शीश सिंह मान को मौके पर बुलाया जिन्होंने जिला पुलिस प्रमुख के निर्देश पर चौकी प्रभारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
