जालसाजों ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पे

जालसाजों ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पे

748 0

दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाजों ने लाखों रुपये हड़प लिये। पीड़ित ने विभूतिखंड कोतवाली में प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। देवरिया तवक्कलपुर निवासी अलीमुल्लाह के मुताबिक जनवरी महीने में उन्हें एजेंसी की तरफ से एक मैसेज भेजा गया था। जिसमें खाड़ी देश में नौकरी लगवाने के साथ ही वीजा दिलाने का जिक्र था। मैसेज में दिए गए नम्बर पर कॉल कर अलीमुल्लाह ने पूछताछ की। उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति पर करीब 35 हजार रुपये का खर्च आता है।

कौशल किशोर की बहू ने काटी अपने हाथ की नस

प्लेसमेंट एजेंसी में उनकी तरह दर्जनों की संख्या में लोग आए हुए थे। कम्पनी के आरिफ खान, वसीम खान और अंशु तिवारी है। जिन्होंन ने दुबई जाने के लिए मेडिकल चेकअप से लेकर वीजा दिलाने तक का भरोसा दिया था। झांसे में फंस अलीमुल्लाह ने रुपये जमा कर दिए।उनके साथ करीब 41 अन्य लोगों ने भी रुपये जमा किए थे। आरिफ और उसके साथियों ने मेडिकल चेकअप कराने के बाद सबको 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने के लिए कहा था। अलीमुल्लाह साथियों संग एयरपोर्ट पहुंच गए।

पुलिसकर्मियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

वह लोग इंतजार करते रहे। मगर, प्लेसमेंट एजेंसी का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। इस बीच दुबई जाने वाले लाइट चली गई। जिसके बाद उन्हें शंका हुई। फोन मिलाने पर आरिफ, अंशु और वसीम ने कॉल रिसीव नहीं की। अलीमुल्लाह साथियों संग लखनऊ लौट आए। शुक्रवार को कंपनी के ऑफिस पहुंचने पर उन्हें ताला लटकता मिला। जिस पर अलीमुल्लाह और उनके साथी हंगामा करने लगे। सूचना पर विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची। अलीमुल्लाह की तरफ से दी गई तहरीर पर शनिवार को विभूतिखंड कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

Related Post

कुलदीप सेंगर दोषी करार

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर समेत सात दोषी करार

Posted by - March 4, 2020 0
नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 09 अप्रैल, 2018 को हुई उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या…

अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?-गिरिराज सिंह

Posted by - November 22, 2018 0
  बेगूसराय।राम मंदिर को लेकर जहाँ एक तरफ सियासत तेज़ है वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा…

लखनऊः बीजेपी नेता ने खुद को मारी गोली, मौके से मिला सुसाइड नोट

Posted by - October 25, 2021 0
लखनऊ। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित नंदिनी अपार्टमेंट में भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने सोमवार सुबह अपनी…
नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…