ACCIDENT

बाइक से टकराकर किसान की मौत

619 0

बंथरा इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक सवार 50 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्नाव जिले के अचलगंज थानान्तर्गत किशनपुर गांव निवासी किसान रामशंकर (50) मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे दुबई से आ रहे अपने बेटे को लेने बाइक से सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट आ रहा था।

अखिलेश के खिलाफ मुकदमे को वापस लेने की मांग

तभी बंथरा में कानपुर रोड पर बनी स्थित सई नदी पुल के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में राम शंकर बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रहे उसके दामाद ने रामशंकर को गंभीर हालत में लहूलुहान पड़ा देख उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राम शंकर को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Post

CM Vishnudev Sai

बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार

Posted by - March 26, 2025 0
रायपुर/ बेंगलुरू। देश की सिलिकॉन वैली के रूप में प्रसिद्ध बेंगलुरु की कई बड़ी टेक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश…