गोसाईंगंज पुलिस ने सोमवार को एक युवती के साथ बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गोसाईं गंज बस स्टॉप तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नाबालिक किशोरी के संग छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर थाना गोसाईंगंज बृजेश सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के देवसिंह खेडा गांव निवासी साजन ने एक युवती के साथ बीती पांच मार्च को जबरन बलात्कार किया था और तभी से फरार चल रहा था। उपरोक्त के विरुद्ध पीड़ित की शिकायत पर छः मार्च को मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। जिसे सोमवार की सुबह बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमें के तहत जेल भेज दिया गया।