बीएचयू अस्पताल में ब्लैक फंगस और कोरोना मरीजों की इलाज की व्यवस्था परखी

1154 0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (cm yogi) गोंडा और आजमगढ़ के अपने मैराथन दौरे के बाद वाराणसी पहुंचे जहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में  भारतीय सेना के डीआरडीओ द्वारा बनाये गए 750 बेड के  राजन मिश्रा कोविड अस्पताल एवं सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में बनाए गए ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिए।

योगी आदित्यनाथ (cm yogi) सोमवार को अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए वाराणसी पहुंचे। बीएचयू हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री बीएचयू स्थित डीआरडीओ अस्पताल पर पहुंचे। यहां 10 मई से शुरू भर्ती प्रक्रिया के बारे में अब तक मरीजों के भर्ती, जांच इलाज आदि के बारे में डीआरडीओ के अधिकारियों से जानकारी ली।

करीब 15 मिनट डीआरडीओ में रहने के दौरान मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) ने साइट आॅफिस में बैठकर आईसीयू में भर्ती 2 मरीजों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। उनसे इलाज आदि सुविधाओं का फीडबैक लिया।  मुख्यमंत्री ने व्यवस्था में लगे लोगों से मरीजों की सेहत पर विशेष ध्यान देते रहने के साथ ही परिजनों को समय समय पर इलाज की जानकारी देते रहने की बात कही।

इसके बाद उन्होंने ब्लैक फंगस और तीसरी लहर में बच्चों के इलाज के लिए पीआईसीयू, एनआईसीयू वार्ड तैयार होने,एमसीएच विंग आदि सुविधाओं की सराहना की। इस दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, डॉक्टर नीलेश कुमार,डाक्टर अरुण कुमार सिंह, डाक्टर जितेंद्र कुमार, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट इंद्रावती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Related Post

Ajay to Yogi Adityanath

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में लॉन्च होते साथ ही छा गई ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’

Posted by - August 8, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की लोकप्रियता केवल उत्तर क्षेत्र के राज्यों तक सीमित है, बल्कि…
AK Sharma presented the achievements of the state in the field of cleanliness

स्वच्छता अभियान को प्रदेश में जनआंदोलन का स्वरूप देने के लिए व्यापक कार्ययोजना: एके शर्मा

Posted by - August 26, 2025 0
लखनऊ: केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री भारत सरकार मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में अपशिष्ट निस्तारण एवं स्वच्छता ही…