Pulwama

पुलवामा में चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

399 0

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान शहीद हो गया है। हमले के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सर्च अभियान शुरू कर दिया है। घटना गोंगू क्रॉसिंग इलाके की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलवामा के गंगू इलाके में आज रविवार को स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नाके पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों की टीम पर हमला बोल दिया और संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की।

इस हमले के दौरान सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार जख्मी हो गए। बताया गया कि, विनोद कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वो शहीद हो चुके थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

महाधिवक्ता कार्यालय में लगी आग, कई फाइलें जली, सीएम ने लिया संज्ञान

Related Post

Savin Bansal

सरकार के प्रथम रिस्पांडर के रूप में आपदा प्रभावित परिवारों के पास पहुंचे डीएम

Posted by - September 20, 2025 0
देहरादून: सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य सहित जनपद देहरादून भीषण आपदा से गुजर रहा जहां कई इलाके सम्पर्क से कट हो गए…