वजन बढ़ने की है टेंशन?

लॉकडाउन में वजन बढ़ने की है टेंशन? तो हर दिन पिएं ये खास ड्रिंक

1008 0

लखनऊ। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में लोग सेल्फ आइसोलेशन में अपना वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में लोग घरों में बंद हैं और ज्यादा शारीरिक एक्टिविटी नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोग इस समय ज्यादा खाना खा रहे हैं जिसके चलते उनका वजन भी बढ़ रहा है।

अगर लॉकडाउन में आप अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान हैं। तो आपको दिनभर में सिर्फ एक ड्रिंक बनाकर पीना है। इस ड्रिंक को घर में बड़ी ही आसानी से रसोई में रखी चीजों की मदद से बनाया जा सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 26 फीसदी बढ़ा

बता दें कि इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको जीरा और अदरक की जरूरत होगी। दरअसल जीरा शरीर में कैलोरी को कम करता है और पाचन शक्ति बढ़ाता है। इसके अलावा यह पेट संबंधी बीमारियों को भी दूर करता है। वहीं अदरक की बात करें तो यह इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही शरीर के बैड फैट को कम करता है। अगर आप इन दोनों को मिलाकर ड्रिंक बनाएंगे तो यह आपके शरीर को एनर्जी तो देगा ही साथ ही वजन को भी कंट्रोल में रखेगा।

इस ड्रिंक को बनाने के लिए ये है विधि

इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक बर्तन में पानी लें। फिर इसमें जीरा और अदरक मिलाकर अच्छी तरह उबाल लें। पानी उबलने के बाद इसे एक गिलास में छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसमें नींबू का रस, शहद और काला नमक डालकर मिला लें। आप इसे रोज खाली पेट पी सकते हैं। इस ड्रिंक को पीने से न केवल आपका वजन कम होगा बल्कि आपकी इम्युनिटी भी स्ट्रॉन्ग होगी।

यह ड्रिंक आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करेगा और आपके हार्ट को भी बेहतर रखेगा

यह ड्रिंक आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करेगा और आपके हार्ट को भी बेहतर रखेगा। तो अब लॉकडाउन में परेशान न होकर इस हेल्दी ड्रिंक को पीएं और सेहतमंद बने रहें। इसमें मौजूद नींबू और शहद भी शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाते हैं। यब इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करते हैं। इसके अलावा काला नमक पेट की समस्याओं को दूर करता है।

Related Post

पीएम मोदी ने की नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत, हर भारतीय को मिलेगी यूनिक हेल्थ आईडी

Posted by - September 27, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की। एनडीएचएम के…
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन : कोरोना महामारी से वरिष्ठ कलाकारों को समेटना पड़ सकता है बोरिया-बिस्तर

Posted by - August 9, 2020 0
78 वर्ष के अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच काम के अवसर तलाशने को…