चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब

1501 0

स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खराब शुरुआत से उबारा। भारत 40 ओवरों में 5 विकेट पर 288  रन बना चुका है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 73, उस्मान ख्वाजा ने 59 जबकि शॉन मार्श ने 54 रन की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी नाबाद 47 रन बनाए

ये भी पढ़ें :-इस खिलाड़ी से मिले संकेत,विश्वकप में किन खिलाड़ियों के साथ जाएगी टीम इंडिया 

आपको बता दें रोहित शर्मा ने रिचर्डसन द्वारा किए पारी के 40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर अपने वन-डे करियर का 22वां शतक पूरा किया। उन्होंने 110 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से सैकड़ा पूरा किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 289 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।

ये भी पढ़ें :-ट्वंटी20: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे के लिए युवा गेंदबाज को मिली जगह 

जानकारी के मुताबिक भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज में बढ़त लेने की होगी। भारत इस सीरीज में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आ रही है।

वनडे टीमें के खिलाडी –

टीम इंडिया: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, नाथन लियोन, पीटर सिडल और जेसन बेहरनडोर्फ।

Related Post

CM Yogi

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दी हिदायत

Posted by - May 22, 2023 0
गोरखपुर। ‘जनता प्रथम’ के भाव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार तीसरे दिन जनता…